"मुझे हराने के लिए कई ऑप्शन थे"- WWE Superstar ने WrestleMania XL में मिली हार पर दिया बयान, विरोधियों की जमकर की तारीफ

WWE सुपरस्टार ने अपने विरोधियों को लेकर की बात
WWE सुपरस्टार ने अपने विरोधियों को लेकर की बात

Gunther & Sami Zayn: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में मिली हार पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने हाल में एक बातचीत में इस चीज़ का भी खुलासा किया कि अगर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) उन्हें नहीं हराते, तो दूसरा कौन सा रेसलर उन्हें हराने के लिए एकदम सही विकल्प था।

WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने गुंथर को हराकर उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था। इसके साथ ही उन्होंने इस चैंपियनशिप के सबसे बड़ी रन को खत्म कर दिया था। गुंथर पूरे 666 दिनों तक चैंपियन थे, जो इस टाइटल के लिए एक कीर्तिमान है।

Gorilla Position के साथ बात करते समय गुंथर से पूछा गया कि क्या उनके रन को खत्म करने के लिए पूर्व ब्लडलाइन मेंबर एक सही विकल्प थे। 35-वर्षीय WWE सुपरस्टार ने कहा कि उनके मुताबिक इस काम के लिए कई अन्य लोग भी सही विकल्प हो सकते थे। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं लगता कि कोई एक सही विकल्प था। मेरा मानना है कि कुछ ऑप्शन हो सकते थे। चैड गेबल एक और विकल्प थे, जो काफी सही रहते। सैमी ज़ेन के साथ यह लग रहा था कि वह इसके लिए सही हैं। वह अद्भुत प्रोफेशनल रेसलर हैं। उनका ऑडियंस के साथ कनेक्शन बेहद नैचुरल है। वह ऐसे अंडरडॉग हैं, जिनके साथ फैंस जुड़ाव महसूस करते हुए उनके संघर्ष को जान सकते हैं। वह इस तरह की पर्सनैलिटी हैं। वह एक परफेक्ट एथलीट नहीं लगते हैं। वह ऐसे नहीं हैं और ना ही कभी हुआ ही करते थे।"

WWE WrestleMania XL में अपने टाइटल रन के खत्म होने को सफलता मानते हैं पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर

गुंथर ने इसी बातचीत में सैमी ज़ेन के फैंस के साथ कनेक्शन को लेकर उनकी जमकर तारीफ की। उनका मानना था कि सैमी के साथ WWE WrestleMania XL में रिंग साझा करना उनके करियर का बेहद बड़ा हाइलाइट मोमेंट था। इस मौके को लेकर उन्होंने कहा,

"यहां यह भी है कि फैंस जुड़ाव महसूस करते हैं क्योंकि ऑडियंस में मौजूद कोई भी इंसान परफेक्ट पर्सन नहीं है। यह बेहद आम इंसान वाली बात है कि कोई भी परफेक्ट नहीं है। उसके साथ कनेक्ट करना और उसके संघर्षों के साथ चलना बेहद आसान है। इसके साथ ही वह रिंग में बेहद अच्छे हैं और ऐसा कई सालों से है। उनके साथ इतने बड़े स्टेज पर यह मैच करना और इतनी अच्छी तरह से उसका अंत होने पर मैं तो बहुत खुश था। यह उस रन का बेहद कामयाब अंत था।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now