Brock Lesnar: WWE में इस समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की राइवलरी बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ चल रही है। हालांकि लैसनर को अब मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) के रूप में नया प्रतिद्वंदी भी मिल सकता है।
मेंस रॉयल रंबल मैच में इस बार गुंथर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले नंबर पर एंट्री की और वो अंत तक रिंग में रहे। हालांकि कोडी रोड्स ने अंत में उन्हें एलिमिनेट कर रंबल मैच जीत लिया। इस चीज से थोड़ा निराश जरूर गुंथर हुए होंगे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जरूर जीत लिया।
मेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर और गुंथर का आमना-सामना भी हुआ था। फैंस उस दौरान बहुत उत्साहित हो गए थे और दोनों को चीयर भी किया गया। ब्रॉक इस मुकाबले में ज्यादा देर नहीं टिक पाए। लैश्ले ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था।
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने डाली जबरदस्त तस्वीर
फैंस अब गुंथर और लैसनर के बीच मुकाबला जरूर देखना चाहते होंगे। इस मैच में बहुत मजा आएगा। खुद गुंथर ने भी इस मैच को टीज कर दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लैसनर के साथ एक खास तस्वीर पोस्ट की।
गुंथर कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो ब्रॉक लैसनर का सामना करना चाहते हैं। गुंथर को इससे बहुत फायदा होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस बार WrestleMania में उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। अभी तक कोई भी चीज क्लियर नहीं हुई है।
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की राइवलरी इस समय चल रही है। इन दोनों के बीच भी सिंगल्स मुकाबला तय लग रहा है। उम्मीद के मुताबिक WrestleMania 39 में दोनों के बीच मैच होगा। इससे पहले लैसनर और गुंथर के बीच फैंस को मैच देखने को मिल सकता है। अगले महीने 18 फरवरी को Elimination Chamber इवेंट होगा। पहली बार इसका आयोजन कनाडा में किया जा रहा है। अगर यहां लैसनर और गुंथर का मुकाबला हुआ तो कंपनी को बहुत फायदा होगा। अब देखना होगा कि आगे जाकर कंपनी का क्या प्लान रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।