WWE Raw में होगा बहुत बड़ा चैंपियनशिप मैच, दिग्गज के पास आर-पार करने का आखिरी मौका, क्या रचेंगे इतिहास?

gunther vs the miz next week raw
WWE Raw के अगले एपिसोड में होगा धमाकेदार चैंपियनशिप मैच

WWE: WWE में गुंथर (Gunther) पिछले 550 दिनों से भी ज्यादा समय से आईसी चैंपियन बने हुए हैं और इस लंबे सफर में उन्होंने कई यादगार मैच जीतते हुए टाइटल रन को यादगार बनाया है। उनका आखिरी टाइटल डिफेंस सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में आया था, वहीं अब उनके अगले चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है।

WWE ने ऐलान किया है कि Raw के अगले एपिसोड में गुंथर को द मिज़ के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इस मैच में एक खास शर्त जुड़ी होगी कि मिज़ को हार मिली तो वो कभी गुंथर को आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं कर पाएंगे।

आपको याद दिला दें कि इससे पहले Survivor Series 2023 में भी द रिंग जनरल को द मिज़ के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उनका मैच बहुत धमाकेदार रहा, जिसमें गुंथर ने सबमिशन मूव लगाकर जीत दर्ज की थी। द रिंग जनरल इतिहास के सबसे महान आईसी चैंपियन बन चुके हैं क्योंकि वो काफी समय पहले ही सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

WWE में इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं The Miz

WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा बार आईसी चैंपियन बनने के रिकॉर्ड की बात की जाए तो ये इस समय क्रिस जैरिको के नाम है, जो फिलहाल AEW में काम कर रहे हैं। जैरिको ने अपने करियर में 9 बार इस चैंपियनशिप बेल्ट को जीता था, वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर द मिज़ मौजूद हैं जिन्होंने 8 बार आईसी चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की है।

Raw के अगले एपिसोड में अगर द मिज़ जीत दर्ज करने में सफल रहे तो सबसे वो सबसे ज्यादा बार आईसी चैंपियन बनने के मामले में जैरिको की बराबरी कर लेंगे। मगर फिलहाल गुंथर के मोमेंटम को देखते हुए उनके टाइटल ड्रॉप करने की उम्मीद बहुत कम है। हालांकि, मिज़ के लिए आर-पार की लड़ाई होने वाली है और देखना होगा कि क्या वो इतिहास रचने में कामयाब होते हैं या नहीं ।

रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का फेस-ऑफ होगा। वहीं अगले हफ्ते द जजमेंट डे के अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल और चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन की विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी दांव पर लगी होगी।

Quick Links