Becky Lynch: WWE सुपरस्टार हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) ने हाल ही में बैकी लिंच (Becky Lynch) पर हमला करने और उसके बाद क्राउड के रिएक्शन के बारे में बात की है। एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2019 में बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की टीम ने कॉर्बिन और लेसी इवांस (Lacey Evans) का सामना यूनिवर्सल और रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मुकाबले में किया था।मेन इवेंट में बैकी और रॉलिंस ने जीत हासिल की थी। हाल ही में एक पोडकास्ट पर बात करते हुए हैप्पी कॉर्बिन ने बैकी लिंच को End of Days लगाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्हें अजीब रिएक्शन मिला था। कॉर्बिन ने कहा,"यह मेरे द्वारा अनुभव किए गए सबसे अजीब रिएक्शंस में से एक था। जब मैं उनके पीछे खड़ा था तो आप सुन सकते थे कि लोग ऐसी आशंका जता रहे थे। जब मैंने वो शॉट लगा दिया तो लोगों ने चौंकने वाला रिएक्शन दिया। बाद में फैंस को समझ आया कि क्या हुआ है और लोग शांत हो गए थे। इसके बाद लोगों ने मुझे बू करना शुरू कर दिया।"WWE on FOX@WWEonFOXWe still can't believe this ever happened.@BaronCorbinWWE @BeckyLynchWWE1190148We still can't believe this ever happened.@BaronCorbinWWE @BeckyLynchWWE https://t.co/kCGb0tZ3Bvक्या पहली बार WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत पाएंगी बैकी लिंच?Raw के अंतिम एपिसोड में बैकी ने कई अन्य सुपरस्टार्स को हराते हुए विमेंस Money in the Bank लैडर मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। इस मैच के लिए एलेक्सा ब्लिस, लिव मॉर्गन, असुका, शॉट्जी, लेसी इवांस और रेचल रॉड्रिगेज का नाम कंफर्म हो चुका है।WWE@WWEThe Women's #MITB Ladder Match is SET! Who do YOU think will be taking home the coveted Money In The Bank contract? @AlexaBliss_WWE, @WWEAsuka, @LaceyEvansWWE, @ShotziWWE, @YaOnlyLivvOnce, @RaquelWWE or @BeckyLynchWWE?3744520The Women's #MITB Ladder Match is SET! 💰 Who do YOU think will be taking home the coveted Money In The Bank contract? @AlexaBliss_WWE, @WWEAsuka, @LaceyEvansWWE, @ShotziWWE, @YaOnlyLivvOnce, @RaquelWWE or @BeckyLynchWWE? https://t.co/Y9u1U9cvosमैचों में लगातार हार झेलने के बाद लिंच को यह जीत मिली है। पिछले हफ्ते Raw में लिंच को दो बार हार झेलनी पड़ी थी। पहले तो वह चैंपियनशिप कंटेंडर्स मैच में हारी थीं और फिर कुछ समय बाद उन्हें असुका के खिलाफ सिंगल्स मैच में भी हार मिली थी। WWE में बैकी लिंच का करियर काफी सफल रहा है, लेकिन वह कभी Money in the Bank ब्रीफकेस नहीं जीत पाई हैं। अब यह देखना होगा कि क्या वह इस बार ऐसा करने में सफल हो पाएंगी या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।