WWE दिग्गज John Cena ने रिटायरमेंट के संकेत देकर चौंकाया, भारतीय फैंस को लेकर भी दिया दिल छू लेने वाला संदेश

john cena wwe
जॉन सीना ने भेजा भारतीय फैंस के लिए भावुक संदेश

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने कुछ हफ्तों पहले भारत में हुए WWE Superstar Spectacle 2023 में अपीयरेंस दिया और वहां मैच भी लड़ा था। उन्होंने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ टीम बनाकर द इम्पीरियम (The Imperium) को मात दी थी। उस इवेंट के बाद जॉन ने भारतीय फैंस के सामने भावुक स्पीच दी और रिटायरमेंट के संकेत भी दिए थे।

WWE Namaste India Show पर जॉन ने रिटायर होने के संकेत दिए थे। उन्होंने हैदराबाद में हुए इवेंट के खत्म होने के बाद भावुक संदेश देते हुए कहा:

"आप सभी का धन्यवाद। मैं आज जो कहने वाला हूं, वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे यहां बुलाने के लिए मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं। मैं इस लम्हे का 20 सालों से इंतज़ार कर रहा था।"

वहीं Sony Sports Network को दिए एक इंटरव्यू में John Cena ने अपनी रिटायरमेंट के संकेत देते हुए कहा:

"मैं धीरे-धीरे 50 की उम्र के करीब आता जा रहा हूं और नहीं जानता कब तक रेसलिंग जारी रख पाऊंगा। मैं 2006 से यहां नहीं आया हूं और ये पहला मौका रहा जब मैंने यहां मैच लड़ा है। मेरे करियर को शुरू हुए 21 साल होने वाले हैं और मैं नहीं जानता था कि मुझे कभी यहां दोबारा आने का मौका मिलेगा। इस इंडस्ट्री में लोग चैंपियनशिप्स जीतने के बारे में बात करते हैं, लेकिन मेरा लक्ष्य WWE को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाना है। भारत में परफॉर्म किए बिना मेरा रिटायर हो जाना सही फैसला नहीं होता। इसलिए मैं यहां आने से बहुत खुश हूं और ये लम्हा मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"

WWE Fastlane 2023 में टैग टीम मैच लड़ते नज़र आएंगे John Cena

John Cena ने सितंबर महीने की शुरुआत में WWE में वापसी की थी और उसके कई हफ्तों बाद वो अब अपना पहला मैच लड़ने के लिए तैयार हैं। Fastlane 2023 के लिए उनका सोलो सिकोआ और जिमी उसो के खिलाफ टैग टीम मैच बुक किया गया था। एजे स्टाइल्स के चोटिल होने के बाद उन्हें एक पार्टनर की तलाश थी। खैर SmackDown के हालिया एपिसोड में एलए नाइट ने उनका टैग टीम पार्टनर बनकर सबको चौंका दिया है और खासतौर पर फैंस इससे बहुत खुश हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ये मैच कितना धमाकेदार साबित हो पाता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications