फेमस WWE सुपरस्टार ने 100वां मैच लड़कर रचा इतिहास, फैंस को दिया खास मैसेज

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने किया बड़ा कारनामा (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ने किया बड़ा कारनामा (Photo: WWE.com)

Jade Cargill Completes 100 Matches in Career: WWE में डेब्यू के बाद से ही जेड कार्गिल (Jade Cargill) काफी चर्चा का विषय रही हैं। कार्गिल ने WWE में कदम रखने से पहले ही अपना बड़ा नाम बना लिया था। उनका AEW में रन बहुत बढ़िया रहा था और वो जीत की स्ट्रीक पर थीं। अब WWE में भी वो लगातार जलवा बिखेर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर में बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापति कर लिया है।

Ad

जेड कार्गिल ने चार साल पहले प्रो रेसलिंग में कदम रखा था और उनका यह फैसला एकदम सही रहा। अब कार्गिल ने करियर में इतिहास रचते हुए अपना 100वां मैच लड़ लिया है। हालिया लाइव इवेंट में कार्गिल बड़े मैच का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल को टैग टीम मैच में हराया था। यह जेड का 100वां मैच था और जीत ने उनके लिए यह पल खास बना दिया।

Ad

जेड कार्गिल के अभी तक के करियर स्टैट्स की बात करें, तो वो काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने अपने 92% मैचों में जीत दर्ज की है। इसका अर्थ है कि वो 100 में से 92 मैच जीतने में सफल रही हैं। AEW में कार्गिल ने 64, वहीं WWE में उन्होंने 36 मुकाबले लड़े हैं। जेड आगे इसी तरह से अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश कर सकती हैं।

WWE सुपरस्टार Jade Cargill ने अपने 100वें मैच पर क्या कहा?

एक फैन ने सोशल मीडिया पर जेड कार्गिल की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अपने 100वें मैच में जीत की बधाई दी थी। इसी चीज़ पर जेड ने भी दिल छू लेने वाला मैसेज दिया और फैंस का दिल जीता। उन्होंने कहा,

"100 मुकाबले, वाओ! मैंने अपना 100वां मैच लड़ा। शुक्रगुजार हूं। यह काफी जबरदस्त चीज़ है।'

आप नीचे जेड कार्गिल की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:

जेड कार्गिल के लिए जल्द ही एक और बड़ा मौका आ सकता है। वो Bash in Berlin में बियांका ब्लेयर के साथ मिलकर एल्बा फायर और आईला डौन को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। इस मैच में दोनों जीत हासिल करते हुए इतिहास रच सकती हैं और दो बार की विमेंस टैग टीम चैंपियन बन सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications