Jade Cargill Undefeated Streak Ended: WWE ने 27 जून को टोक्यो में आखिरी हाउस शो कराके अपने जापान टूर का अंत कर दिया। इस लाइव इवेंट में कई टाइटल मैचों के अलावा पूर्व चैंपियन की अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत होते हुए भी देखने को मिला। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जेड कार्गिल (Jade Cargill) हैं।
32 साल की जेड को WWE जॉइन करने के बाद से ही काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है। बता दें, कार्गिल को अभी तक कोई पिन या सबमिट नहीं कर पाया है। वो अभी तक ज्यादातर बियांका ब्लेयर के साथ टैग टीम मैचों में कम्पीट करती हुई दिखाई दी हैं।
जेड कार्गिल ने लाइव इवेंट्स में शानदार रिकॉर्ड बना रखा था। बता दें, जेड ने 27 जून को हुए हाउस शो से पहले लड़े अपने सभी 13 लाइव इवेंट मैच जीते थे। हालांकि, इयो स्काई और डकोटा काई ने टोक्यो में हुए लाइव इवेंट में कार्गिल और बियांका ब्लेयर को हरा दिया। हील स्टार्स के खिलाफ इस करारी हार की वजह से पूर्व AEW सुपरस्टार की लाइव इवेंट्स में अनडिफिटेड स्ट्रीक का आखिरकार अंत हो गया है।
जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर को WWE SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा
बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल WWE के सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में शामिल हैं। इन दोनों ने काफी समय पहले टीम बनाई थी और जल्द ही विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा कर लिया था। हालांकि, ब्लेयर और कार्गिल का टाइटल रन ज्यादा समय तक जारी नहीं रहा था।
बता दें, इस ताकतवर जोड़ी ने Clash at the Castle में अनहोली यूनियन और शेना बैज़लर & ज़ोई स्टार्क के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। अनहोली यूनियन यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। अब बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को इस हफ्ते SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है।
देखा जाए तो अनहोली यूनियन के मुकाबले बियांका और जेड बेहतर टीम है। इस वजह से संभावना ज्यादा है कि ब्लेयर और कार्गिल यह मैच जीतकर एक बार फिर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैं।