Jey Uso: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) ने बैकलैश फ्रांस (Backlash France 2024) में डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) के खिलाफ हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे हैं। इस मैच में जजमेंट डे के सदस्यों के दखल के कारण जे के हाथ निराशा लगी थी।
ब्लडलाइन के पूर्व मेंबर जे ने सोशल मीडिया पर WWE के पोस्ट को कोट करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा,
"यह सब मेरे अपने हैं। - जे"
WWE सुपरस्टार जे उसो ने WrestleMania XL के बाद द ब्लडलाइन को लेकर की बात
WrestleMania XL द ब्लडलाइन के लिए काफी बदलाव लेकर आया क्योंकि इसमें रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए थे। इसके बावजूद जे उसो को लगता है कि द ब्लडलाइन अच्छा कर रही है।
जे उसो का मानना है कि उनका परिवार अगले पचास साल तक इस बिजनेस पर राज करेगा। उन्होंने बताया कि कैसे उनके बच्चे और बाकी कई परिवारजनों के बच्चे इसके लिए एकदम तैयार हैं। WWE के शो The Bump पर नजर आते हुए जे ने कहा
"मैं नहीं कहूंगा कि द ब्लडलाइन खत्म हो गई है क्योंकि द ब्लडलाइन, यह WWE है। यहां मेरा परिवार पिछले 50 साल से है, है ना? मुझे लगता है कि हम अगले 50 साल तक यहां रहने वाले हैं। हमारे पास एक छोटा बच्चा है। मेरे कई सारे छोटे कजिन हैं जोकि लाइन में हैं। वह तैयार हैं क्योंकि वह इसको हर हफ्ते देखते हैं। वह लाइन में हैं और तैयार हैं और यह लाइन काफी गहरी है।"
जे उसो भी कभी द ब्लडलाइन का हिस्सा हुआ करते थे। वह पिछले साल SummerSlam में अपने भाई जिमी उसो के धोखे के कारण अपना ट्राइबल कॉम्बैट मैच हारने के बाद से इस ग्रुप से दूर हो गए थे। इसके बाद वह Payback में नजर आए और अब Raw का हिस्सा हैं। जे इस शो में रहते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतने का नाकाम प्रयास कर चुके हैं। यह देखना होगा कि वह आने वाले समय में किस टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं।