WWE में चैंपियनशिप जीत के साथ फेमस स्टार ने दो मामलों में रचा इतिहास, किया बड़ा कारनामा

Ujjaval
WWE स्टार ने दो चीज़ों में रचा इतिहास (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ने दो चीज़ों में रचा इतिहास (Photo: WWE.com)

Jey Uso Creates History: WWE Raw के एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) ने फैंस का दिल जीता। उन्होंने मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) का सामना किया और उन्हें हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए। जे ने अपने करियर में ज्यादातर समय टैग टीम डिवीजन में ही काम किया और WWE डेब्यू के 14 साल बाद कोई सिंगल्स टाइटल जीता। अब जे उसो ने यह बड़ा कारनामा करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

Ad

Wrestling Stats & Info ने हाल ही में बताया कि WWE में कोई भी सिंगल्स चैंपियनशिप जीतने से पहले सबसे ज्यादा बार टैग टीम चैंपियन रहने का रिकॉर्ड अब जे उसो के पास आ गया है। पहले बबा रे डडली ने हार्डकोर चैंपियन बनने से पहले 7 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। दूसरी ओर जे अपने WWE करियर की पहली सिंगल्स चैंपियनशिप हासिल करने से पहले 10 बार टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा,

"नया रिकॉर्ड! WWE में सिंगल्स बेल्ट जीतने से पहले सबसे ज्यादा टैग टीम टाइटल रन में जे उसो की 10 और उसके बाद बबा रे की 7 चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड है। जे उसो ने इस हफ्ते Raw में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। बबा रे डडली की पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीत हार्डकोर टाइटल के साथ 2002 में आई थी। जे उसो के दो टैग टीम टाइटल रन जोड़े गए हैं क्योंकि उन्होंने दोनों ब्रांड की चैंपियनशिप साथ में जीती थी।"

आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE स्टार जे उसो ने चैंपियनशिप जीत के साथ लिजेंड्री लिस्ट में शामिल किया नाम

जे उसो के पिता रिकिशी भी काफी सफल रेसलर रहे हैं। रिकिशी ने WWE में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी और अब उनके बेटे ने भी यही कारनामा कर दिखाया है। वो दोनों इतिहास रचते हुए इस टाइटल को होल्ड करने वाले पिता-बेटे की दूसरी जोड़ी बन गए हैं। इसी चीज़ की जानकारी WrestleVotes ने दी। उन्होंने बताया,

"Raw में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद जे उसो और रिकिशी दूसरी बेटे-पिता की जोड़ी बनी है, जिन्होंने WWE इतिहास में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती हो। उन्होंने मिस्टर परफेक्ट कर्ट हेनिंग और उनके बेटे कर्टिस एक्सल की जोड़ी के साथ कदम रख लिया है।"

आप नीचे यह पोस्ट देख सकते हैं:

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications