"आप सबकुछ जीत जाएं"- फैंस के पसंदीदा WWE Superstar को पिता ने दिया दिल छू लेने वाला मैसेज, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

WWE सुपरस्टार जे उसो को पिता ने दिया खास मैसेज
WWE सुपरस्टार जे उसो को पिता ने दिया खास मैसेज

Rikishi Sends Message to Jey Uso: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग (King and Queen the Ring) और उसके बाद हुए रॉ (Raw) के दौरान दिखाई नहीं दिए थे। इसके पीछे का कारण है उनका गुंथर (Gunther) के साथ किंग ऑफ द रिंग (King of the Ring) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हुआ मैच, जिसको वह सेल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच उनके पिता ने उन्हें एक खास संदेश भेजा है।

Ad

रिकिशी ने YEET मास्टर को उनकी तरक्की के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश भेजा है। उन्होंने अपने मैसेज में यह इशारा किया कि उसो को हर चीज को प्राप्त कर लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने Backlash से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी साझा किया, जिसके दौरान पूर्व टैग टीम चैंपियन रिंग में आ चुके हैं और फैंस उनके साथ झूम रहे हैं। रिकिशी ने अपनी पोस्ट में दिल छू लेने वाला मैसेज देकर लिखा,

"आप हर चीज को प्राप्त करें। पूरा WWE यूनिवर्स कह रहा है YEET। भगवान कभी कुछ भी चूकते नहीं हैं।"

आप उनका सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

WWE सुपरस्टार जे उसो हो सकते हैं अंकल हाउडी के पहले विक्टिम

WWE सुपरस्टार जे उसो ने Backlash France 2024 के दौरान सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया था कि अब फायरफ्लाइज उनकी हैं। उन्हें इसके कारण ब्रे वायट की पार्टनर जोजो ऑफरमैन से तारीफ मिली थी लेकिन अंकल हाउडी शायद ऐसा नहीं सोचते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि हाउडी अपने ग्रुप Wyatt 6 के साथ 17 जून को डेब्यू करेंगे। ऐसी स्थिति में जे उसो के उस सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर यह माना जा रहा है कि वह अंकल हाउडी के पहले विक्टिम होंगे।

अगर ऐसा होता है तो इनके बीच में SummerSlam 2024 के दौरान जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसा भी संभव है कि इसकी वजह से वह अपने भाई जिमी उसो के साथ इतिहास को भी देख सकें और उसके आधार पर कहानी आगे बढ़ सके। यह देखना होगा कि कहीं इसमें उनके WrestleMania XL वाले मैच का जिक्र होगा या नहीं। वैसे यह कहानी जबरदस्त होगी, इसमें कोई शक नहीं है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications