WWE दिग्गज Roman Reigns के दुश्मन भाई ने की पूर्व UFC फाइटर समेत कई सेलिब्रिटीज के रेसलर बनने की भविष्यवाणी, किया बड़ा दावा

कॉनर मैकग्रेगर को WWE रिंग में लड़ते हुए देखना शानदार पल होगा
कॉनर मैकग्रेगर को WWE रिंग में लड़ते हुए देखना शानदार पल होगा

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मन भाई जे उसो (Jey Uso) ने हाल ही में उन सेलिब्रिटीज का जिक्र किया जिन्हें वो WWE रिंग में परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं। पिछले कुछ सालों में लोगन पॉल (Logan Paul), बैड बनी (Bad Bunny) जैसे सेलिब्रिटीज ने रिंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरी है।

Ad

Billboard के कार्ल लैमेरे को दिए इंटरव्यू में जे उसो ने भविष्यवाणी करते हुए उन सेलिब्रिटीज का नाम लिया जो कि आने वाले समय में रेसलर बन सकते हैं। जे ने रेसलर बनने के लिए पूर्व UFC फाइटर कॉनर मैकग्रेगर को टॉप च्वाइस बताया। इसके अलावा उन्होंने लेब्रोन जेम्स, शैकल ओ'नील और सेक्सी रेड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

"मेरे दिमाग में सबसे पहले जिसका नाम आता है वो कॉनर मैकग्रेगर हैं। वो हमसे जुड़े रहे हैं। उनकी हममें से कुछ के साथ बातचीत हो चुकी है लेकिन वो यहां कभी नहीं आए। मैं यह देखना चाहूंगा कि उनमें क्या खास है। मुझे शैकल ओ'नील पसंद हैं, मैं लेब्रोन जेम्स के बारे में सोचता हूं, मैं जानता हूं कि वो बहुत बड़े फैन हैं। आइए इसे संभव बनाते हैं। उन लोगों को सुपरकिक मिल सकता है। मैं सेक्सी रेड को भी सुपरकिक देना चाहता हूं।"
youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार Jey Uso ने The Bloodline में बिताए समय को किया याद

Ad

जे उसो कुछ महीने पहले तक WWE इतिहास के सबसे डोमिनेंट फैक्शंस में से एक द ब्लडलाइन का हिस्सा हुआ करते थे। वो साल 2020 से इस फैक्शन के साथ जुड़े हुए थे और अपने भाइयों के साथ रिश्ते खराब होने के बाद उन्होंने इस ग्रुप को छोड़ दिया था। जे मौजूदा समय में Raw में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं।

पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस जे उसो ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ब्लडलाइन की पोस्टर की तस्वीर शेयर की जो कि उन्होंने अपने घर में दीवार पर लगा रखी है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा,

"जब समय अच्छा हुआ करता था।"

जे उसो Survivor Series में रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर मेंस WarGames मैच में जजमेंट डे & ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications