Survivor Series WarGames 2023: WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2023) इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस शो का मुख्य आकर्षण वॉरगेम्स (WarGames) मैच हैं। मेंस WarGames मुकाबले के लिए जबरदस्त तरीके से हाइप बनी हुई है।कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और जे उसो का सामना जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर से होने वाला है। दोनों टीमें कुछ कारणों से जीत डिजर्व करती हैं। इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों जजमेंट डे को WarGames मैच में जीत मिलनी चाहिए और 2 क्यों टीम कोडी रोड्स की जीत होनी चाहिए।2- WWE Survivor Series WarGames 2023 में Judgement Day की जीत होनी चाहिए: साबित कर पाएंगे कि वो Raw चला रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे फैक्शन के सदस्यों ने लगातार अपने प्रोमो सैगमेंट्स में बताया है कि वो Raw ब्रांड को चला रहे हैं और इसका भार अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस समेत अन्य स्टार्स रेड ब्रांड के मुख्य चेहरे के रूप में नज़र आ रहे हैं।जजमेंट डे और ड्रू मैकइंटायर को अगर खुद को सबसे सर्वश्रेष्ठ और ताकतवर दिखाना है, तो फिर उन्हें टीम कोडी रोड्स पर जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा करके जजमेंट डे के सभी सदस्य यह साबित कर पाएंगे कि वो Raw ब्रांड को चला रहे हैं।2- टीम Cody Rhodes की जीत होनी चाहिए: WWE द्वारा स्टोरीलाइन को खत्म करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और जे उसो की काफी समय से जजमेंट डे के साथ दुश्मनी चल रही है। सैथ रॉलिंस को भी लगातार इस फैक्शन के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। फैंस अब इन सभी स्टार्स को आपस में लड़ते हुए देखकर पूरी तरह से बोर हो चुके हैं।इसी वजह से स्टोरीलाइन को खत्म करना अच्छा फैसला होगा। अगर जजमेंट डे की जीत होती है, तो फिर रोड्स और उनके साथी बदला नहीं ले पाएंगे। इसी कारण टीम कोडी रोड्स को जीत दर्ज करने के लिए बुक करना चाहिए। इस निर्णय से फैंस भी बहुत खुश होंगे।1- WWE फैक्शन Judgement Day की जीत होनी चाहिए: फैक्शन में चल रही अनबन खत्म हो जाएगी View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे फैक्शन में मौजूद सभी सदस्य अभी शानदार काम कर रहे हैं। डेमियन प्रीस्ट के पास Money in the Bank ब्रीफकेस है। वो और फिन बैलर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस हैं। रिया रिप्ली के पास विमेंस वर्ल्ड टाइटल है और डॉमिनिक मिस्टीरियो NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के रूप में नज़र आ रहे हैं।जेडी मैकडॉना अभी इस ग्रुप का पूरी तरह से हिस्सा बने हैं। सभी टॉप पर हैं और इसी वजह से ग्रुप के असली लीडर को लेकर अनबन चल रही है। अगर उनकी WarGames मैच में जीत होती है, तो सभी उस चीज़ को भुलाते हुए दोबारा साथ मिलकर काम कर पाएंगे। यह उनके लिए अच्छी चीज़ रहेगी।1- टीम Cody Rhodes की जीत होनी चाहिए: WWE दिग्गज Randy Orton को वापसी पर हार के लिए बुक करना गलती होगी View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन का WWE में डेढ़ साल बाद रिटर्न होने वाला है। वो टीम कोडी रोड्स में शामिल होकर मैच में उनकी पकड़ को मजबूत कर चुके हैं। रैंडी ऑर्टन की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब अगर द वाईपर के इन-रिंग रिटर्न पर उन्हें और उनकी टीम को हार मिलती है, तो यह एक निराशाजनक चीज़ होगी।रैंडी ऑर्टन को ताकतवर दिखाया जाना चाहिए। अगर कंपनी को एपेक्स प्रिडेटर के रिटर्न को यादगार बनाना है, तो उन्हें टीम कोडी रोड्स को जीत दर्ज करने के लिए बुक करना चाहिए। साथ ही रैंडी को इस मैच को खत्म करना चाहिए।