WWE में रोमन रेंस की वापसी पर आखिर उनके भाई ने तोड़ी चुप्पी, तारीफों के पुल बांधते हुए चौंकाया

WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस की तारीफों के बांधे पुल (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार ने रोमन रेंस की तारीफों के बांधे पुल (Photos: WWE.com)

Jey Uso on Roman Reigns: पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन जे उसो (Jey Uso) ने समरस्लैम (SummerSlam 2024) में वापसी करने वाले रोमन रेंस को लेकर हाल में एक बातचीत के दौरान तारीफों के पुल बांधे हैं। यह एक चौंकाने वाली बात है क्योंकि दोनों भाई पहले बड़े दुश्मन भी रहे हैं। जे ने रोमन के काम पर अपनी राय रखते हुए कहा कि वह रेंस को बेहद सम्मान की नजर से देखते हैं।

Ad

रोमन रेंस SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में हो रहे ब्लडलाइन रूल्स मैच में नजर आए थे, जहां अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस दौरान रोमन ने सोलो को सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाया था।

जे उसो ने रोमन रेंस को लेकर हाल में Sports Illustrated से बात की। इस दौरान उन्होंने ओरिजिनल ट्राइबल चीफ के रिटर्न को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने माना कि रोमन अपने काम से चीज़ों को बेहद आसान बना देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई और तारीफों के साथ बात करते हुए चुप्पी तोड़ी और कहा,

"उनसे (रोमन रेंस) बेहतर कोई नहीं है। वह चीज़ों को बेहद आसान बना देते हैं। मैं उनको बेहद सम्मान से देखता हूं। उन्होंने इस आर्ट फॉर्म को सीखा है।"
Ad

WWE Raw से पहले जे उसो ने किया बड़ा दावा

जे उसो ने Sports Illustrated के साथ इसी बातचीत में खुद एक बड़ी चैंपियनशिप जीतने को लेकर भी अपनी राय रखी। SummerSlam 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच हारने के बाद SmackDown और ब्लडलाइन को अलविदा कहने वाले जे ने कहा,

"मुझे उस समय प्रदर्शन करना होगा, जब समय सही होगा। मैं तब तक मेहनत करना नहीं छोड़ने वाला।"

जे ने अपने खानदान की प्रोफेशनल रेसलिंग लिगेसी को आगे बढ़ाने के बारे में कहा,

"हम यहां पर ब्लडलाइन और वंश को ताकतवर रखने के लिए हैं। मुझे इसपर गर्व है। यह हमारे परिवार का जीवन है। यह कोई कहानी नहीं, यह सच्चाई है।"

जे उसो ने WWE Raw का हिस्सा बनने के बाद कोडी रोड्स के साथ मिलकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। वह डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला लड़ चुके हैं। Backlash 2024 में हुए इस मैच में प्रीस्ट को जे उसो पर जीत मिली थी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications