"The Rock ने खुद को खतरे में डाल लिया है" - WWE दिग्गज द्वारा Roman Reigns के खिलाफ मैच टीज़ किए जाने को लेकर Jey Uso ने तोड़ी चुप्पी

WWE दिग्गज द रॉक, जे उसो और रोमन रेंस
WWE दिग्गज द रॉक, जे उसो और रोमन रेंस

Roman Reigns: पूर्व ब्लडलाइन मेंबर जे उसो (Jey Uso) ने हाल ही में WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs द रॉक (The Rock) के संभावित मैच को लेकर बात की। रॉक की Raw Day 1 में वापसी देखने को मिली थी जहां उन्होंने अपने कजिन रोमन के साथ फिउड शुरू करने के संकेत दिए थे। जब रेंस से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब देने के बजाए हंसना शुरू कर दिया था।

ट्राइबल चीफ के पूर्व राइट हैंड जे उसो ने अब द रॉक vs रोमन रेंस के संभावित मैच को लेकर बात की। उन्होंने Sony Sports Network को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो इन दो मेगास्टार्स के बीच मैच होते हुए देखने के लिए तैयार हैं। जे का मानना है कि द रॉक ने रोमन रेंस के साथ मैच टीज़ करके खुद को खतरे में डाल लिया है।

" द रॉक हेड ऑफ द टेबल बनना चाहते हैं, यह काफी शानदार चीज़ है। यह मैच सभी देखना चाहते हैं। मैं भी एक फैन के रूप में यह मैच देखना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता है कि रॉक को पता है कि वो खतरे से खेल रहे हैं। जब रोमन रेंस की बात होती है तो उनके पास द ब्लडलाइन का सपोर्ट मौजूद है। रॉक के लिए यह काफी कड़ी चुनौती होने वाली है। लेकिन हां, हम यह देखने के लिए तैयार हैं।"

दिग्गज WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns को डबल ड्यूटी करते हुए देखना चाहते हैं

जब से रोमन रेंस ने हील टर्न लेकर ब्लडलाइन का निर्माण किया है, तभी से फैंस उनका द रॉक के खिलाफ मैच होते हुए देखना चाहते हैं। यह ड्रीम इस साल WrestleMania में आखिरकार देखने को मिल सकता है। हालांकि, कईयों को लगता है कि इस वजह से कोडी रोड्स और उनकी स्टोरी पर असर पड़ सकता है।

रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन का मानना है कि रोमन रेंस को WrestleMania 40 में डबल ड्यूटी देते हुए Night 1 में द रॉक का सामना करने के बाद Night 2 में कोडी रोड्स के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए।

" अगर WrestleMania 40 Night 1 में रोमन रेंस vs द रॉक और Night 2 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स होता है तो यह सही फैसला होगा।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now