WWE WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज देने के बाद फेमस Superstar ने शेयर की जबरदस्त पोस्ट, जुड़वां भाई को दी धमकी

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने भाई को दिया मैसेज
WWE सुपरस्टार ने भाई को दिया मैसेज

Jey Uso: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) ने जिमी उसो (Jimmy Uso) को एक मैच के लिए चैलेंज किया। दोनों ही जुड़वां भाइयों के बीच रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में मैच सिर्फ एक फैसले दूर है। जिमी उसो ने अभी तक जे के चैलेंज का जवाब नहीं दिया। इसी बीच जे ने अपने भाई को एक मैसेज दिया है।

जे उसो ने थोड़े समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिमी उसो को चैलेंज देने को लेकर बात की। वो बुकर टी के Reality of Wrestling प्रमोशन से प्रोमो कट करते हुए नज़र आए। उन्होंने यहां जिमी के साथ इस कंपनी में अपनी शुरुआत को लेकर बात की और फिर अपने जुड़वां भाई को धमकी देते हुए चैलेंज का जवाब देने के लिए कहा। जे उसो ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"Wrestlemania 40 में यीट (जे उसो) vs नो यीट (जिमी उसो)! यह चीज़ करते हैं।"

आप नीचे जे उसो की पोस्ट देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार जे उसो और जिमी उसो के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है

जे उसो और जिमी उसो ने अपने WWE करियर की शुरुआत साथ में की थी और वो लगातार सफलता हासिल करते गए। जे और जिमी ने काफी बार टैग टीम चैंपियनशिप साथ मिलकर जीती। द उसोज़ इतिहास में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार्स भी रहे हैं। SummerSlam 2024 में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला।

जिमी उसो के दखल के चलते जे को रोमन रेंस के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जे उसो ने WWE SmackDown को अलविदा कहा और Raw में नई शुरुआत की। हमेशा जे को बड़े मौकों पर जिमी के दखल के कारण हार का सामना करना पड़ा। ब्लडलाइन के मौजूदा सदस्य की वजह से ही जे और कोडी रोड्स टैग टीम टाइटल गंवा बैठे थे।

कुछ हफ्तों पहले गुंथर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में जे उसो जीत के करीब आ गए थे। यहां जिमी उसो का दखल हुआ और इसी के चलते जे को हार मिली। बाद में जिमी ने अपने जुड़वां भाई पर हमला भी किया। उनकी स्टोरीलाइन महीनों से आगे बढ़ रही है और अब जिमी उसो को जरूर चैलेंज स्वीकार करते हुए अपने भाई के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ना चाहिए।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now