WWE Raw के मेन इवेंट में पहले भाई के कारण हुई भाई की हार और फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को भी क्लेमोर किक से किया गया धराशाई

WWE
WWE Raw के मेन इवेंट में मचा बवाल

WWE Raw: इस हफ्ते हुए रॉ (Raw) का मेन इवेंट काफी ज्यादा धमाकेदार रहा और ड्रू मैकइंटायर vs जे उसो (Drew Mcintyre vs Jey Uso) मैच एक्शन से भरपूर रहा। स्कॉटिश वॉरियर ने ना सिर्फ इस मुकाबले में जीत दर्ज की, बल्कि मैच के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को धराशाई भी किया।

Ad
Ad

मैकइंटायर और जे ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया। अंत तक कहना मुश्किल था कि आखिर दोनों सुपरस्टार्स में से किसकी जीत होगी। इस बीच जब जे उसो टॉप रोप पर थे, तभी क्राउड के बीच में से सोलो सिकोआ ने एंट्री की। हालांकि, कोडी रोड्स ने आकर सिकोआ को संभाला और वो उनके साथ लड़ते हुए फैंस के बीच में चले गए। दूसरी तरफ रिंग में मैकइंटायर और जे उसो के बीच एक्शन जारी रहा।

जे उसो ने क्लोमोर किक को काउंटर करते हुए मैकइंटायर पर लगातार कई सुपरकिक लगाई। इस बीच जिमी उसो के कारण जे उसो का ध्यान भटक गया और इसका फायदा मैकइंटायर ने उठाया। उन्होंने जे पर क्लोमोर किक लगाकर उन्हें पिन करके इस मैच को जीत लिया। यह पिछले हफ्तों में यह दूसरा मौका है जब अपने ही सगे भाई के कारण जे को शिकस्त मिली है। मैच के बाद मैकइंटायर रिंग से चले गए और जिमी उसो ने चेयर के साथ एंट्री की।

जिमी उसो कुछ करते, उससे पहले ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का म्यूजिक बजा। सैथ ने जिमी पर सुपरकिक लगाते हुए जे उसो को बचाया, लेकिन इसके बाद मैकइंटायर ने WWE WrestleMania के अपने प्रतिद्वंदी को चौंकाया और उन्हें जबरदस्त क्लेमोरकिक से धराशाई कर दिया। ड्रू ने सैथ से कुछ कहा और इसी के साथ शो खत्म हुआ।

Ad

WWE SmackDown में दिखाई देने वाले हैं Seth Rollins और Cody Rhodes

द रॉक ने पिछले हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को WWE WrestleMania के नाईट 1 में टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था। Raw के हालिया एपिसोड में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स ने प्रोमो कट करते हुए द रॉक के चैलेंज के बारे में बात की। इस बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने बताया कि अब वो शत प्रतिशत फिट हैं और उन्हें लड़ने की इजाजत मिल गई है।

इसके बाद इन दोनों ने ऐलान किया कि वो SmackDown के अगले एपिसोड में शिरकत करते हुए द रॉक के चैलेंज का जवाब देंगे। फैंस को बता दें कि ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और द रॉक दोनों दिखाई देने वाले हैं। इसका मतलब साफ है कि एक ही रिंग में सैथ रॉलिंस, द रॉक, कोडी रोड्स और रोमन रेंस दिखाई देने वाले हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications