Roman Reigns का मूव उपयोग करने पर फेमस WWE स्टार का बना मजाक, हुई कड़ी आलोचना

WWE सुपरस्टार के मूव का बना मजाक (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार के मूव का बना मजाक (Photos: WWE.com)

WWE Superstar Jey Uso Spear Move Criticized: पूर्व द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर और WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) के स्पीयर मूव को लेकर पूर्व The Bump होस्ट मैट कैम्प ने अपने विचार रखते हुए तंज कसा और कड़ी आलोचना की है। उन्होंने इसके तरीके का मजाक बनाते हुए कुछ बातें पॉडकास्ट में रखी हैं।

The Wrestling Matt पॉडकास्ट में मैट ने कहा कि जे का स्पीयर मूव बेहद बेकार है। इसके साथ ही उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर के स्पीयर को अच्छा बताया। मैट ने इस दौरान WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के नाम को भी चर्चा का हिस्सा बनाते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि उनका (जे उसो) स्पीयर एकदम बेकार है। वह शायद यह मूव ब्रॉन ब्रेकर से ज्यादा समय से कर रहे हैं, या शायद नहीं। अगर आप ब्रॉन ब्रेकर को स्पीयर करने देते हैं तो वह इस गेम का बेस्ट स्पीयर दे सकते हैं और यह गोल्डबर्ग वाले स्तर का है। यह स्पीयर किसी और को नहीं करना चाहिए। किसी को भी नहीं। अगर यह इतना बेकार लगेगा, तो आप किसी और मूव का इस्तेमाल कर लीजिए।"

WWE दिग्गज रोमन रेंस के खिलाफ स्पीयर इस्तेमाल करने को लेकर मैट कैम्प ने रखी राय

मैट ने इसी बातचीत में माना कि अगर इस स्पीयर को रोमन रेंस के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा था, तो वह ठीक था। उनका मानना था कि ऐसा उसी शो में करना, जहां ब्रॉन ब्रेकर पहले से ही इसको इस्तेमाल कर रहे हैं, सही नहीं लगता। उन्होंने कहा,

"अगर जे उसो इस स्पीयर को रोमन रेंस को हिट करना चाहते थे क्योंकि वह उनके ही खिलाफ उनके मूव का इस्तेमाल कर रहे थे तो कोई दिक्कत नहीं है। आप उसको छोड़ दीजिए। आप उस स्पीयर को उसी शो में इस्तेमाल नहीं करने दे सकते हैं, जहां ब्रॉन ब्रेकर अपना स्पीयर हिट कर रहे हैं। यहां पर कुछ बातचीत होनी चाहिए।"

जे उसो Raw के हालिया एपिसोड में एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट का हिस्सा थे। इसमें उनके सामने कैरियन क्रॉस और कोफी किंग्सटन थे। जे ने कैरियन क्रॉस को स्पीयर हिट करने के बाद स्प्लैश दिया और यह मैच जीत लिया था।

उनके साथ ही पीट डन ने भी अपना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट नंबर वन कंटेंडर मैच जीत गए थे। इसके बाद चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने दोनों ही रेसलर्स पर तंज कसा था। यह देखना होगा कि क्या जे उसो अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications