WWE के बड़े शो में Roman Reigns की नकल उतारते वक्त पूर्व चैंपियन से हुई बड़ी भूल, गलती से अपने भाई को बड़ा मूव देते हुए कर दिया धराशाई

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) में जिमी उसो की वापसी को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, जिमी ने हालिया लाइव इवेंट में कुछ ऐसा किया जिससे रोमन बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। ब्लडलाइन में वापसी के बाद से ही पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन के इरादे सवालों के घेरे में आ चुके हैं।

जिमी उसो मौजूदा समय में अपने कैरेक्टर में बड़ा बदलाव कर चुके हैं और वो रोमन रेंस की अनुपस्थिति में उनकी नकल उतारते हुए दिखाई दे चुके हैं। कुछ ऐसा ही एक हालिया लाइव इवेंट में देखने को मिला जहां जिमी ने एलए नाइट के खिलाफ मैच में सोलो सिकोआ की मदद करने की कोशिश की। द ब्लडलाइन मेंबर्स ने नाइट को स्पीयर-समोअन स्पाइक कॉम्बो देना चाहा, जैसा कि रोमन रेंस और सोलो अक्सर देते हुए दिखाई देते हैं।

इस दौरान जिमी उसो ने रोमन के आइकॉनिक टॉन्ट की नकल उतारने की भी कोशिश की लेकिन उनसे बड़ी भूल हो गई। बता दें, जब जिमी ने एलए नाइट को स्पीयर देना चाहा तो वो रास्ते से हट गए और ब्लडलाइन मेंबर ने गलती से अपने भाई सोलो सिकोआ को स्पीयर देकर धराशाई कर दिया। इस मुकाबले के अंत में नाइट एंफोर्सर को हराने में कामयाब रहे थे।

Roman Reigns इस हफ्ते WWE SmackDown में मौजूद रहेंगे

रोमन रेंस पिछले दो सालों से लिमिटेड शेड्यूल पर काम कर रहे हैं। रोमन पिछले हफ्ते SmackDown के शो का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस हफ्ते वो ब्लू ब्रांड में मौजूद रहने वाले हैं। SmackDown के इस एपिसोड में वो और एलए नाइट Crown Jewel में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कराने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले हैं।

भले ही, एलए नाइट इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं लेकिन इस बात की संभावना कम है कि वो Crown Jewel में रोमन रेंस को हरा पाएंगे। रेसलिंग दिग्गज केविन सुलिवन की माने तो WWE कोडी रोड्स के हाथों ही रोमन रेंस की बादशाहत का अंत करने वाली है।

केविन सुलिवन ने कहा-

"वो लोग कोडी रोड्स को यह करने देंगे। सही समय आने पर वो लोग कहेंगे, 'रोमन हॉलीवुड जाने वाले हैं। हम लोग साल में 8 बार उन्हें शो में इस्तेमाल करेंगे। हमारे पास एक शख्स तैयार है, हम आपको अपना प्लान बताना चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now