3 कारण क्यों WWE Crown Jewel में होने जा रहे संभावित मैच में LA Knight को Roman Reigns को हराने नहीं देगी 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और एलए नाइट
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और एलए नाइट

Roman Reigns: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की लंबे समय बाद वापसी हुई थी। वापसी के बाद उन्होंने एलए नाइट (LA Knight) के साथ दुश्मनी की शुरुआत की। ऐसा लग रहा है कि कंपनी क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक कर सकती है।

अधिकतर फैंस यह राइवलरी शुरू होने के बाद से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। कई फैंस एलए नाइट के हाथों रोमन रेंस को हारते हुए भी देखना चाहते हैं लेकिन ट्राइबल चीफ को हराना इतना आसान नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Crown Jewel 2023 में होने जा रहे संभावित मैच में एलए नाइट को रोमन रेंस को हराने नहीं देगी।

3- WWE LA Knight को सीधे वर्ल्ड चैंपियन बनाने की भूल शायद ही करेगी

एलए नाइट मौजूदा समय में WWE फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं लेकिन नाइट अभी तक मेन रोस्टर में एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं। देखा जाए तो WWE किसी सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियन बनाने से पहले अक्सर उन्हें मिड कार्ड चैंपियन के रूप में परखती है। अगर सुपरस्टार मिड कार्ड चैंपियन के रूप में प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं, तभी उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाने पर विचार किया जाता है।

यही कारण है कि WWE Crown Jewel में होने जा रहे संभावित मैच में एलए नाइट को रोमन रेंस के खिलाफ शायद ही जीत के लिए बुक करेगी। देखा जाए तो यह नाइट का मेन इवेंट लेवल पर पहला सिंगल्स मैच होगा और वो हार भी जाते हैं तो उन्हें शायद ही कोई नुकसान होने वाला है। भले ही, इस संभावित मैच का नतीजा कुछ भी पाए हैं लेकिन यह बात तो पक्की है कि एक एंटरटेनिंग मैच देखने को मिल सकता है।

2- WWE सुपरस्टार LA Knight के पास Roman Reigns की तुलना में मोमेंटम काफी कम है

एलए नाइट के फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय होने के बाद WWE ने उन्हें बड़ा पुश देकर लगातार जीत के लिए बुक करना शुरू कर दिया है। इस वजह से नाइट ने काफी मोमेंटम हासिल कर लिया है। हालांकि, मेगास्टार अभी भी मोमेंटम के मामले में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से काफी पीछे हैं।

ऐसा इसलिए है क्योंकि हेड ऑफ द टेबल ने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स को हराकर मोमेंटम हासिल किया है। वहीं, एलए नाइट को अभी तक बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ ज्यादा मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। इस वजह से संभावना ज्यादा है कि रोमन रेंस Crown Jewel में होने जा रहे संभावित मैच में नाइट को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकते हैं।

1- WWE Crown Jewel में Roman Reigns के लैजेंडरी टाइटल रन को शायद ही खत्म करेगी

WWE में रोमन रेंस का वर्ल्ड टाइटल रन शुरू हुए 1100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। कंपनी के कई बड़े स्टार्स भी रोमन के टाइटल रन को खत्म करने में नाकाम रहे। इस वजह से फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि कौन सा WWE सुपरस्टार ट्राइबल चीफ के वर्ल्ड टाइटल रन को खत्म कर पाएगा

देखा जाए तो रोमन रेंस के लैजेंडरी वर्ल्ड टाइटल रन को खत्म करने के लिए Crown Jewel सही जगह नहीं है और WWE WrestleMania के जरिए ही रोमन की बादशाहत खत्म करना चाहेगी। इस वजह से Crown Jewel में एलए नाइट की हार की संभावना ज्यादा है। WWE कई संकेत दे चुकी है कि कोडी रोड्स ही ब्लडलाइन लीडर के टाइटल रन का अंत करेंगे लेकिन वक्त ही बताएगा कि ऐसा हो पाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now