'कड़वा नहीं बल्कि...'- जॉन सीना ने WWE में अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर दी प्रतिक्रिया, हेल्थ पर भी दिया खास अपडेट

WWE
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

John Cena Comments On Retirement Tour: WWE Money in the Bank 2024 में इस बार जॉन सीना (John Cena) ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि साल 2025 उनका कंपनी में अंतिम होगा। अगले साल की शुरूआत में उनका रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। उन्होंने अब इस पर चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया है।

Ad

सीना ने करीब दो दशक तक फेस के रूप में WWE में शानदार काम किया। पिछले कुछ सालों में उनका कंपनी में पार्ट टाइम शेड्यूल रहा है। इसका कारण है कि अब वो हॉलीवुड में भी काम करते हैं। इस इंडस्ट्री में उन्हें बड़ी सफलता मिल चुकी है।

Money in the Bank 2024 में उन्होंने अचानक आकर रिटायरमेंट का ऐलान किया। फैंस इस बात से थोड़ा दुखी जरूर हुए। अपनी आगामी फिल्म जैकपॉट के लिए सीना ने Extratv को इंटरव्यू दिया। जॉन से यहां पर WWE में उनके रिटायरमेंट टूर को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि उनका ये टूर मजेदार होगा, कड़वा नहीं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के अनुसार,

ये मेरे लिए कड़वा नहीं बल्कि मजेदार होगा। आभारी हूं कि मैं उस स्थिति में हूं जहां मेरी हेल्थ अच्छी है। मैं समय निकालने और जनवरी से दिसंबर तक प्रदर्शन करने में सक्षम हूं। आप अभी से सभी को सचेत कर दें। WWE में कई बार इंजरी के कारण आपको रिटायरमेंट लेना पड़ता है। आपको ये चीजें हमेशा सहनी पड़ती है। आप इसके बाद कभी कहीं पर होते हैं तो कभी कहीं। आपको रिटायर होना पड़ता है और ये इसका हिस्सा है।

जॉन सीना ने अपने फाइनल रन को हाइप करते हुए कहा,

ये मेरा तरीका है कि फैंस को छह महीने देने जा रहा हूं। उनकी वजह से ही इतने साल तक मैं परफॉर्म कर पाया। ये आपकी चेतावनी है। मैं अगले साल जनवरी से टूर पर रहूंगा। इसके बाद दिसंबर में रिटायर हो जाऊंगा। तो आइए अगले साल दुनिया भर के कई स्थानों पर इकट्ठा हों और एक बार फिर जोर से चीयर करें।

youtube-cover
Ad

WWE में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर में फैंस को आएगा मजा

जॉन सीना के अगले साल फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। सभी के दिमाग में अब उनके प्रतिद्वंदियों को लेकर सवाल चल रहा है। WWE ने जरूर इस बारे में कुछ बड़ा प्लान बनाया होगा। सीना अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर काफी खुश दिख रहे हैं। अब देखना होगा कि अगले साल उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications