John Cena: जॉन सीना (John Cena) अपने WWE करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। सीना काफी समय से टीवी पर नियमित रूप से दिखाई दे रहे हैं और उनके आने से WWE के शोज का रोमांच बढ़ चुका है। उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 21 में JBL को हराकर पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी और यह उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ।
इस आइकॉनिक मोमेंट के पहले जॉन सीना का साल 2004 में यूएस चैंपियन के रूप में लंबा रन देखने को मिला था। इसके बाद कार्लिटो ने अपने डेब्यू मैच में सीना से यूएस टाइटल जीत लिया था। प्यूर्टो रीकन सुपरस्टार एक बार फिर WWE का हिस्सा बन चुके हैं और उन्होंने हाल ही में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से यूएस चैंपियनशिप जीतने को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने दिग्गज जॉन सीना की काफी तारीफ भी की।
कार्लिटो ने The Ringer's Cheap Heat को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें काफी अलग तरीके से रेसलिंग की दुनिया में इंट्रोड्यूस किया गया था। जॉन सीना उस वक्त बड़े सुपरस्टार नहीं थे लेकिन कार्लिटो जानते थे कि सीना एक दिन बड़े स्टार बनेंगे। कार्लिटो ने कहा-
"वो उस वक्त जॉन सीना नहीं थे, लेकिन वो अगले टॉप गाय थे, आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है? वो कुछ बनने वाले थे। अपने डेब्यू पर चैंपियनशिप जीतना काफी क्रेजी था।"
उन्होंने जॉन सीना की तारीफ करते हुए कहा-
"और सीना काफी अच्छे पार्टनर थे। उन्होंने मेरी काफी मदद की। मुझे लगा कि उन्होंने मुझे उकसाने की कोशिश की क्योंकि वो उस दिन मुझसे अच्छे से पेश आए और जब हमारा मैच शुरू हुआ, उनका पहला किक मेरे पेट में लगा। उन्होंने मुझे काफी जोर से हिट किया था।"
Carlito के पूर्व टैग टीम पार्टनर WWE में उनकी वापसी को लेकर काफी उत्साहित थे
क्रिस मास्टर्स और कार्लिटो अतीत में टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं। वो इस साल Backlash के जरिए कार्लिटो की WWE में वापसी के बाद काफी उत्साहित थे। इसके बाद क्रिस ने X पर अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर की WWE में वापसी को लेकर बात करते हुए लिखा-
"मैंने पिछली रात कार्लिटो की वापसी को 50 बार देखा। मुझे खुशी है कि उन्हें उनका मोमेंट मिला क्योंकि उनकी Royal Rumble में वापसी बिना लाइव क्राउड के हुई थी। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनकी वापसी को लेकर मैं कितने जोश में था।"