WWE में जॉन सीना वो सुपरस्टार हैं जिन्हें पहचान की जरुरत नहीं, रैसलिंग स्किल्स से लेकर माइक पर सीना शानदार है। पिछले 16 सालों से जॉन सीना कंपनी के फेस हैं और उन्होंने अपने दम पर WWE को बुलंदियों तक पहुंचाया है।
सीना ने पीजी एरा में रुथलैस एग्रेशन के साथ काम करना शुरु किया था , लेकिन धीरे-धीरे सीना एक बड़े चेहरे बन गए। अब सीना WWE के साथ साथ हॉलीवुड में भी काम कर रहे हैं। हाल ही में सीना ने एडन एप्पल से बाद की और WWE फ्यूचर के बारे में बताया।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुए सुपर शो डाउन में जॉन सीना ने आखिरी बार दस्तक दी थी। सीना ने लैश्ले के साथ टीम बनाई और केविन ओवंस-इलायस की जोड़ी को हराया। सीना ने इस दौरान अपना नया 6 मूव ऑफ डोम भी दिखाया।
जॉन सीना के कद को देखकर WWE ने उन्हें क्राउन ज्लैव में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधा एंट्री दी है जबकि बाकी सुपरस्टार्स को इस मैच के लिए क्वालीफाई करना पड़ा। इसके बाद सीना का WWE फ्यूचर तय होगा। अब जॉन सीना ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो क्यों कम और चुना हुआ काम कर रहे हैं।
मेरी उम्र हो गई है, मैं अब 41 साल का हो गया हूं। मैं 310 बार साल में काम कर रहा हूं जो मेरे लिए सही नहीं है। मैं अभी अपनी जिंदगी के उस मुकाम पर हूं जहां से मैं अपने लिए सोच सकता हूं।
जॉन सीना के इस बयान के बाद कयास लगाया गया कि उनका WWE करियर अब खत्म होने वाला है, इस कयास के बाद सीना ने साफ किया कि वो WWE को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं।
इसका मतलब ये नहीं है कि मैं WWE को छोड़ने वाल हूं। मैं कभी WWE को नहीं छोड़ने वाला क्योंकि ये मेरा घर है। हालांकि अब समय है कि लॉन्ग टर्म और हेल्थ के लिए मुझे अब सोचना पड़ेगा और ये सही समय है।
खैर, जॉन सीना साफ कर चुके हैं कि वो WWE का हाथ नहीं छोड़ने वाले हैं । सीना आने वाले दिनों में भी फैंस को पार्ट टाइम लड़ते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल, 2 नवंबर को क्राउन ज्लैव में सीना का जलवा दिखेगा।