WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक जॉन सीना (John Cena) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर किसी भी शख्स को फॉलो नहीं किया हुआ है लेकिन वह दुनिया भर के सबसे बड़े सेलिब्रिटीज को गुप्त रूप से जरूर फॉलो करते हैं। यही कारण है कि वह समय-समय पर सेलिब्रिटीज की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जरूर पोस्ट करते हैं। इसके अलावा सीना इंस्टाग्राम पर अजीब पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं।उनके द्वारा पोस्ट किये गए तस्वीरों के पीछे रहस्य छुपा होता है और वो चाहते हैं कि फैंस खुद इस बारे में पता करें। आपको बता दें, जॉन सीना भारतीय सेलिब्रिटीज की तस्वीर भी अकसर पोस्ट करते रहते हैं और सीना द्वारा भारतीय सेलिब्रिटीज के बारे में किये गए पोस्ट की लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट में कई वर्तमान और पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी फोटो जॉन सीना ने पोस्ट की है।4- WWE सुपरस्टार जॉन सीना इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर पोस्ट कर चुके हैं View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने 14 अगस्त 2018 को इंस्टाग्राम पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर पोस्ट करके सनसनी मचा दी थी। आपको बता दें, सचिन तेंदुलकर की यह तस्वीर साल 2013 की है जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। यह कहना मुश्किल है कि सीना ने सचिन तेंदुलकर की यह तस्वीर पोस्ट करने का फैसला क्यों किया था।हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि इस तस्वीर में सचिन ने हाथ में तिरंगा ले रखा है और सीना ने यह तस्वीर स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को पोस्ट की थी। इसलिए संभव है कि जॉन सीना ने अपने भारतीय फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए सचिन की तिरंगे के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की हो।