दिग्गज WWE Superstar ने अपने साथी को फैन के साथ फोटो खींचने से रोका, देखें जबरदस्त वीडियो

WWE सुपरस्टार्स के बीच में लड़ाई हुई खत्म
WWE सुपरस्टार्स के बीच में लड़ाई हुई खत्म

Kairi Sane: WWE सुपरस्टार कायरी सेन (Kairi Sane) की कंपनी में वापसी क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) इवेंट में हुई थी। उन्होंने वापसी करते हुए इयो स्काई (Iyo Sky) की मदद की। इसके लिए उन्हें चैलेंजर बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) पर अटैक करना पड़ा। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया शो का जब खत्म हुआ तो सेन को एक ऐसे पल का सामना करना पड़ा, जहां उनकी साथी बेली ने एक फैन के साथ फोटो खींचते समय उन्हें रोक दिया।

बेली वह रेसलर हैं, जिन्होंने कायरी को फैन के साथ फोटो खींचने से रोक दिया था। पिछले हफ्ते के SmackDown शो का मेन इवेंट एक सिक्स विमेन टैग टीम मैच था, जिसमें एक तरफ कायरी सेन, बेली और इयो स्काई थीं, जबकि उनके सामने बियांका ब्लेयर, शार्लेट फ्लेयर और ओस्का थीं। ओस्का ने अपने साथियों को धोखा दे दिया था, जिसकी वजह मुकाबला नो कांटेस्ट में खत्म हुआ।

इसके बाद सेन ने फैन के साथ फोटो खिंचवानी चाही लेकिन बेली ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने फैन को भी कुछ मजाकिया शब्द कहे।

आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार Bayley और Kairi Sane के बीच तीन साल पुराना इतिहास है

2020 में Raw के एक एपिसोड में बेली ने कायरी सेन पर बैकस्टेज अटैक किया था। इसकी वजह से कायरी सेन WWE से दूर हो गई थीं। उनके तीन साल बाद वापस आने पर बेली हैरान और परेशान थीं। उन्होंने अपनी चिंता पिछले हफ्ते के शो में जाहिर की। कायरी ने चिंता को समझते हुए बेली को जवाब दिया। इसमें उन्होंने कहा कि वह बेली से खासी प्रभावित हैं और उनके तीन साल पहले किए गए अटैक के लिए उन्हें माफ करती हैं।

वो डैमेज कंट्रोल फैक्शन का हिस्सा बन गईं और मेन इवेंट के बाद ओस्का भी इस फैक्शन में शामिल हो गईं। अब डैमेज कंट्रोल फैक्शन पहले के मुकाबले खतरनाक हो गया है। साफ तौर पर WWE ने SmackDown के विमेंस डिवीजन को इस बुकिंग निर्णय के चलते बहुत ज्यादा रोचक बना दिया है। संभावना जताई जा रही है कि Survivor Series में विमेंस स्टार्स के बीच WarGames मैच हो सकता है और इसमें डैमेज कंट्रोल फैक्शन नज़र आ सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now