WWE में खतरनाक फैक्शन के लीडर ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीर पोस्ट करते हुए दिखाई अपनी तगड़ी फिजिक

क्या कैरियन क्रॉस जबरदस्त फिजिक के दम पर अपने WWE करियर को बेहतर बना पाएंगे?
क्या कैरियन क्रॉस जबरदस्त फिजिक के दम पर अपने WWE करियर को बेहतर बना पाएंगे?

WWE Superstar Karrion Kross Body Transformation: WWE में खतरनाक फैक्शन फाइनल टेस्टामेंट के लीडर कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने हाल ही में जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इस सुपरस्टार ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई तगड़ी फिजिक दिखाई है।

Ad

कैरियन क्रॉस मौजूदा समय में अपने फैक्शन फाइनल टेस्टामेंट के साथ Raw का हिस्सा हैं। बता दें, क्रॉस 21 अप्रैल को एक WWE लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मिली हार के बाद से ही एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। लैश्ले इस साल King of the Ring टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले थे लेकिन वो इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

कैरियन क्रॉस ने हाल ही में X और इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। कैरियन इस तस्वीर में काफी अच्छे शेप में नज़र आ रहे हैं। क्रॉस ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी मसल्स बना लिए हैं। पूर्व NXT चैंपियन ने X पर अपनी जबरदस्त फिजिक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,

"मुझे लगा था कि WrestleMania के बाद इसे मेंटेन करना काफी मुश्किल होगा। मुझे खुशी है कि मैं गलत साबित हुआ। यही नहीं, मैंने काफी मसल्स बना लिए हैं।"
Ad

कैरियन क्रॉस को अभी तक WWE मेन रोस्टर में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई है

कैरियन क्रॉस को अपने NXT करियर के दौरान काफी सफलता मिली थी। उन्होंने इस ब्रांड में टॉप सुपरस्टार के रूप में दो मौकों पर NXT चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद वो प्रभावित नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्हें साल 2021 में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। वहीं, ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद 5 अगस्त 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड के जरिए कैरियन क्रॉस की वापसी कराई थी।

हालांकि, ट्रिपल एच की छत्र-छाया में भी क्रॉस ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। इसके बाद द गेम ने ऑथर्स ऑफ पेन की WWE में वापसी कराके उन्हें कैरियन के साथ लाते हुए फाइनल टेस्टामेंट नाम का फैक्शन बना दिया। इस फैक्शन का लीडर बनने के बाद भी पूर्व NXT चैंपियन को अभी तक कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। देखा जाए तो कैरियन क्रॉस मेन रोस्टर में फैंस से कनेक्ट करने में नाकाम रहे हैं और यह उन्हें असफलता मिलने के पीछे का बड़ा कारण हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications