WWE Night of Champions से पहले 37 साल के रेसलर ने अपनी पत्नी के साथ स्कूबा डाइविंग के लिए मजे, वीडियो देखकर आपको आएगा मजा

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने शानदार वीडियो किया पोस्ट
WWE सुपरस्टार ने शानदार वीडियो किया पोस्ट

Karrion Kross: WWE सुपरस्टार्स इस समय सऊदी अरब में मौज-मस्ती कर रहे हैं। इस कंट्री में WWE का नाइट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) प्रीमियम लाइव इवेंट होगा। धमाकेदार मुकाबले यहां फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और उनकी पत्नी स्कार्लेट (Scarlett) भी वहां पर मौजूद हैं।

कैरियन क्रॉस ने स्कार्लेट के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। दोनों खूब आनंद ले रहे हैं। साथ ही साथ दोनों ने स्कूबा डाइविंग का आनंद भी लिया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,

यहां जेद्दाह, सऊदी अरब में रहते हुए आज थोड़ा साहसिक कार्य करने का फैसला किया। पहली स्कूबा डाइविंग। और भी अच्छा है कि ये लाल सागर पर है। लाइफ बदलने वाला तज़ुर्बा।
Decided to go on a little adventure today while here in Jeddah, Saudi Arabia with @WWE for #WWENOC .First time ever scuba diving.Even better that it’s on the Red Sea.Life changing experience 💯🌊🐠🇸🇦@Lady_Scarlett13 https://t.co/al4FEdtIWj

Night of Champions में कैरियन क्रॉस किसी भी मुकाबले में शामिल नहीं है। पिछले साल WWE में वापसी के बाद क्रॉस ने कुछ अच्छे मैच लड़े। ड्रू मैकइंटायर के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही थी। हालांकि पिछले कुछ महीनों से उन्हें ज्यादा पुश नहीं दिया जा रहा है। क्रॉस हमेशा से ट्रिपल एच के फेवरेट रहे हैं। आने वाले समय में उनके तगड़े मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। फैंस भी इस बात की उम्मीद कर रहे हैं।

WWE Night of Champions में फैंस को आएगा मजा

Night of Champions में कुल 7 मुकाबले होंगे। ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। Backlash 2023 में दोनों के बीच इससे पहले मैच हुआ था। रोड्स ने चौंकाने वाली जीत हासिल की थी। इस बार देखना होगा कि किसकी जीत होगी।

रोमन रेंस के ऊपर भी सभी की नजरें होंगी। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ होगा। ये अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। सबसे तगड़ा मुकाबला एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के बीच होगा। दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए तगड़ा मैच होने की उम्मीद जताई जा रही है। उम्मीद के मुताबिक रॉलिंस नए चैंपियन बन जाएंगे। इसके अलावा भी अन्य तगड़े मैचों पर फैंस की नजरें रहेंगी।

.@AJStylesOrg has chills after the #WWENOC Media Event and gets in one last dig at his opponent @WWERollins before their World Heavyweight Championship Match. https://t.co/ow03ErLeds

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment