"बदला लेकर WrestleMania में टाइटल मैच हासिल करूंगा"- WWE Smackdown में मुकाबले से पहले Drew McIntyre को मिली धमकी

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर दिया संदेश
WWE सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर दिया संदेश

Drew McIntyre: WWE Smackdown का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार होगा। एक खतरनाक मैच यहां देखने को मिलेगा। WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) भी इस मुकाबले का हिस्सा होंगे। आपको पता है कि पिछले साल इन दोनों की राइवलरी जबरदस्त रही थी। खैर इस मैच से पहले क्रॉस ने धमकी मैकइंटायर को दे दी है।

WWE WrestleMania 39 में गुंथर का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कौन करेगा ये इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पता चल जाएगा। गुंथर से मेनिया में टाइटल मैच लड़ने के लिए ड्रू मैकइंटायर, ज़ेवियर वुड्स, शेमस, एलए नाइट और कैरियन क्रॉस मुकाबला लड़ेंगे। पिछले हफ्ते इस मैच का ऐलान किया गया था।

क्रॉस और मैकइंटायर के बीच पिछले साल कुछ मुकाबले हुए थे। दोनों ने फैंस को अच्छे मैच दिए। अब एक बार फिर दोनों आमने-सामने होंगे। क्रॉस ने इस बार ट्विटर के जरिए मैकइंटायर को कहा,

तुम्हारी वजह से पहले मुझे रोमन रेंस के खिलाफ मैच नहीं मिल पाया, अब मैं बदला लेकर WrestleMania में चैंपियनशिप मैच हासिल करूंगा। अब वक्त आ गया है कि मैं तुम्हारे लिए कुछ स्पेशल करूं।
He’s cost me a shot at Roman twice now, ruined my chance at fighting for the championships at Wrestlemania.Now it’s time I cost him something… Special.Did we ever really leave the cage that night Mr. McIntyre?Feels like we’re still in there.Maybe we’ll stay here forever. https://t.co/j4rnaH3PqK

इस मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स बहुत ही तगड़े हैं। फैंस को अच्छा मैच देखने को मिलेगा। मैकइंटायर और क्रॉस का आमना-सामना होगा तो फिर तगड़ा एक्शन होगा। शेमस और ड्रू भी अभी तक साथ में काम कर रहे थे। इन दोनों के बीच भी दुश्मनी देखने को मिलेगी।

WWE WrestleMania 39 में होंगे तगड़े मुकाबले

WrestleMania 39 इस बार धमाकेदार रहेगा। कुछ चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया गया है। रोमन रेंस, कोडी रोड्स, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार यहां अपना जलवा दिखाएंगे। सीना का मैच ऑस्टिन थ्योरी के साथ तय हो गया है। इस मुकाबले में भी फैंस को मजा आएगा। लैसनर का मैच भी ओमोस के साथ होगा। हालांकि इस मैच से कोई भी खुश नज़र नहीं आ रहा है। आपको बता दें आने वाले कुछ दिनों में और भी बड़े मुकाबलों का ऐलान होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment