Karrion Kross: WWE SmackDown सुपरस्टार कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने कहा है कि वह ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के साथ अधूरे बिजनेस को पूरा करना चाहते हैं।
पिछले साल क्रॉस ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर के ऊपर WWE SmackDown के एपिसोड में हमला किया था। WWE Extreme Rules में फिर दोनों के बीच स्ट्रेप मैच हुआ था। Crown Jewel में दोनों के बीच स्टील केज मैच हुआ था। क्रॉस की राइवलरी इसके बाद हॉल ऑफ फेमर रे मिस्टीरियो के साथ भी रही। इस साल 22 अप्रैल को दोनों के बीच अंतिम मैच देखने को मिला था।
डीसी में माइक जोंस के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान कैरियन क्रॉस ने टिप्पणी की कि WWE में उनकी नजरें किन सुपरस्टार्स पर हैं। उन्होंने कहा कि वह एजे स्टाइल्स, रे मिस्टीरियो और ड्रू मैकइंटायर के साथ और अधिक काम करना चाहते हैं।
एजे स्टाइल्स के साथ मैं ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं। रे मिस्टीरियो के साथ मेरा काम अधूरा है और एक दिन वह फिर से आए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। वह अभी Raw में है और मैं SmackDown में हूं, लेकिन ड्रू मैकइंटायर के साथ काम करना बहुत फिजिकल था और मुझे वो बहुत पसंद हैं।
WWE रिंग में ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस ने किया था शानदार काम
वैसे ड्रू मैकइंटायर के साथ क्रॉस की राइवलरी अच्छी रही थी। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया था। दोनों ने मुकाबले भी तगड़े दिए। फैंस को इनकी राइवलरी अच्छी लगी थी। अब देखना होगा कि क्रॉस को आगे जाकर ड्रू के साथ मैच लड़ने का मौका मिलेगा या नहीं। मैकइंटायर भी अब कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।
WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के साथ काम करने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है। मौजूदा रोस्टर में मौजूद सभी युवा रेसलर उनके साथ रिंग साझा करना चाहते हैं। कुछ साल बाद शायद वो रिटायरमेंट भी ले लेंगे। क्रॉस ने मिस्टीरियो के साथ भी अच्छा काम किया था। उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। अब देखना होगा कि क्रॉस के लिए कंपनी ने फ्यूचर में क्या प्लान बनाया होगा।