The Undertaker: WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने हाल ही में द अंडरटेकर (The Undertaker) के खिलाफ मैच को लेकर बात की। ओवेंस ने खुलासा किया कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 32 से पहले उनका अंडरटेकर के खिलाफ मैच कराने का प्लान था। हालांकि, अंतिम समय में हुए बदलाव की वजह से यह मैच नहीं हो पाया था।
द प्राइजफाइटर ने हाल ही में WrestleSphere के जो बायामॉन्टे को दिए इंटरव्यू में कहा कि शेन मैकमैहन के आने की वजह से उनका फिनोम के खिलाफ मैच कराना महत्वपूर्ण था। इसके साथ ही पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने यह भी कहा कि उनका भी फिनोम के खिलाफ मैच कराना उतना ही महत्वपूर्ण था। केविन ओवेंस ने कहा,
"मुझे लगता है कि चीजें बदल गई और उस साल शेन मैकमैहन की वापसी हुई थी। उस वक्त सोच यह थी कि शेन vs द अंडरटेकर बहुत बड़ा मैच है। मेरा भी डैडमैन के खिलाफ मैच कराने की चर्चा हुई थी और यह काफी शानदार होता। मेरे पहले WrestleMania मैच में फिनोम का सामना करना यादगार होता। यह नहीं हो पाया लेकिन मुझे उनके साथ रिंग शेयर करने का जरूर मौका मिला। मैं MSG के मेन इवेंट में उनके साथ रिंग में था और यह काफी कूल था।"
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने गुंथर के टाइटल रन को रोमन रेंस से बताया बेहतर
केविन ओवेंस ने हाल ही में theaminshow पर बात करते हुए गुंथर के आईसी टाइटल रन को रोमन रेंस के वर्ल्ड टाइटल रन से बेहतर बताया। जब WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस से WrestleMania XL में होने जा रही बड़ी चीज़ों को लेकर भविष्यवाणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा,
"कोडी रोड्स द्वारा WrestleMania में रोमन रेंस को हराने की काफी संभावना है। मुझे लगता है कि शोज ऑफ शोज में एक और बड़ा पल हो सकता है। गुंथर इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन बेहतरीन दौर में हैं। मेरे हिसाब से उनका आईसी टाइटल रन रोमन रेंस के वर्ल्ड टाइटल रन से बेहतर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुंथर नियमित रूप से अपना टाइटल डिफेंड करते हुए आ रहे हैं। इस चीज़ के जरिए मैं रोमन रेंस पर तंज नहीं कस रहा हूं।"