फेमस WWE Superstar ने Roman Reigns के खिलाफ दोबारा लड़ने से किया इंकार, कारण जानकर आप भी होंगे हैरान

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: पिछले दो दशकों के इतिहास को देखा जाए तो WWE में कई ऐसे स्टार्स आए हैं, जिन्होंने जबरदस्त स्टोरीलाइंस से फैंस का मनोरंजन किया है। इन सभी चीज़ों के बावजूद बड़ा रोस्टर होने के कारण अभी कई दुश्मनी फिर से देखने नहीं मिलती हैं।

साल 2016-17 में केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच कई शानदार मैच देखने को मिले थे। इसके बाद भी वो कई बार लड़े हैं। हाल ही में केविन ओवेंस SmackDown का हिस्सा बने थे। फिलहाल ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बने 1188 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। जेम्स विलियम्स के साथ बात करते हुए केविन ओवेंस ने कहा,

"देखिए! निश्चित तौर पर मैं यह चाहता हूं, लेकिन अगर मैं बहुत ज्यादा ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि फैंस को यह पसंद आएगा क्योंकि मैं, रोमन के खिलाफ कई मौकों पर लड़ चुका हूं। कारण चाहे जो हो लेकिन यह काम नहीं करेगा। मैं इससे दूर ही रहना चाहता हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि फैंस यह चाहते हैं। फैंस को कुछ नई चीज़ें चाहिए।"

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने आगे कहा,

"मेरे हिसाब से वो (फैंस) केविन ओवेंस और रोमन रेंस जैसी कोई चीज़ नहीं चाहते हैं। मैं यहां फैंस के लिए हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मेरे काम से आनंद लें। अब अगर बात वर्ल्ड टाइटल को फिर से जीतने की है, मुझे नहीं लगता कि यह सही होगा। इस कारण यह मेरे प्लान्स में शामिल भी नहीं है।"
youtube-cover

WWE Royal Rumble 2023 में हुआ था Roman Reigns और Kevin Owens के बीच मुकाबला

इस साल की शुरुआत में हुए Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद केविन को हार का सामना करना पड़ा था।

मैच के बाद सैमी ज़ेन ने अपने दोस्त ओवेंस पर हमला करने की जगह रोमन को ही चेयर शॉट मारा था। इसके बाद सैमी और ओवेंस ने मिलकर द उसोज़ को WrestleMania 39 के नाईट 1 के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हराया था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now