"मैं अगली बार चैंपियन बनने वाला हूं"- Royal Rumble में मौजूदा चैंपियन की पिटाई करने के बाद WWE Superstar ने चुप्पी तोड़ते हुए भरी हुंकार

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने दिया बड़ा बयान

Kevin Owens & Royal Rumble 2024: WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस (Kevin Owens) का रॉयल रंबल (Royal Rumble) में एक मैच हुआ था। यह मुकाबला लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ था। इस मैच में यूएस चैंपियनशिप जीतने का मौका था लेकिन केविन इसे नहीं जीत सके थे। उन्होंने इस मैच के बाद WWE के साथ बातचीत में आगे की योजना बताई और हुंकार भरते हुए दोबारा मैच लड़ने के संकेत दिए।

केविन ओवेंस का मुकाबला जब लोगन पॉल के साथ चल रहा था, तब पॉल ने ब्रास नकल्स का इस्तेमाल करने का प्रयास किया था। उन्हें यह नकल्स ऑस्टिन थ्योरी से प्राप्त हुए थे। उनकी जगह केविन ओवेंस को यह नकल्स मिल गए थे, जिसे रेफरी ने देख लिया था। इसकी वजह से उन्होंने इस मैच को एक DQ के तौर पर खत्म कर दिया था। मैच के बाद केविन ने लोगन की जबरदस्त तरीके से पिटाई की।

केविन ने मैच के बाद बैकस्टेज कैथी कैली से बातचीत में बताया कि जिस तरह से मैच खत्म हुआ है, उसके कारण उन दोनों के बीच में एक रीमैच होना चाहिए। उन्होंने यह विश्वास जताया कि अगली बार वह चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब रहेंगे। उन्होंने कहा,

"लोगन पॉल इस बात को समझते हैं कि अब एक रीमैच होगा। इस तरह से चीजें नहीं खत्म हो सकती हैं। उन्होंने ब्रास नकल्स का इस्तेमाल किया। फ्रेंच में एक कहावत है कि 'पोइंग अमेरिशियन' जिसका मतलब होता है अमेरिकन फिस्ट जो कि सही भी है, क्योंकि वह (लोगन पॉल) यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। वह कुछ भी नियम से नहीं करते हैं और अमेरिकन फिस्ट का इस्तेमाल करके यूएस टाइटल रिटेन रखते हैं। जब अगली बार चैंपियनशिप लाइन पर होगी और मैं लोगन पॉल के साथ मैच लडूंगा, तो मैं उस चैंपियनशिप को जीत जीतने वाला हूं, क्योंकि मुझे चैंपियन होना चाहिए।"

youtube-cover

WWE सुपरस्टार Kevin Owens ने Royal Rumble में किया धमाल

केविन ओवेंस ने मैच के खत्म होने के बाद लोगन पॉल को रिंगसाइड पर रखे अनाउंसर्स डेस्क पर पटक दिया था। ओवेंस इस बात को लेकर खुश थे, क्योंकि उनका मानना था कि यह उनके लिए एक मन में एक जीत के समान थी। उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा,

"मैंने कम से कम उन्हें टेबल पर पटक दिया था। क्या आप जानते हैं कि इसे क्या कहते हैं? एक मॉरल जीत।"

Quick Links