WWE NXT के चैंपियन ने खुद को हो रही गंभीर बीमारी के बारे में बताया

द अनडिस्प्यूटेड एरा
द अनडिस्प्यूटेड एरा

WWE में इस समय जिस टैग टीम की सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं, उसका नाम है द अनडिस्प्यूट एरा है। इस टीम के चारों सदस्य चैंपियन हैं, जिनमें एडम कोल NXT चैंपियन, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन, बॉबी फिश और काइल ओ'राइली NXT टैग टीम चैंपियंस हैं।

NXT टैग टीम चैंपियन काइल ओ'राइली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने खुद टाइप-1 डायबिटीज़ से पीड़ित होने की बात की। राइली ने बताया एक समय डॉक्टर्स ने उन्होंने कहा था कि उनका रेसलिंग करना नामुमकिन है लेकिन आज वो टैग टीम चैंपियन हैं।

काइल ओ'राइली ने पोस्ट में लिखा, "नवंबर डायबिटीज जागरुकता महीना है, इसलिए मैं अपनी डायबिटीज के बारे में बताने जा रहा हूं ताकि कुछ ऐसी चीजें लोगों से शेयर कर सकूं, जिनसे उनकी मदद हो सके। मेरी बाजू पर जो डिवाइस (यंत्र) लगा हुआ है, वो दरअसल ग्लूकोज मीटर है और एक तरह से मेरी लाइफलाइन है। डायबिटीज के साथ जीना बहुत मुश्किल है। हर दिन शुगर को सही मेंटेंन करके रखना कठिन काम है। डॉक्टर्स ने मुझे कहा था कि प्रो रेसलिंग में करियर बनाना नामुमकिन है। आज मैं NXT टैग टीम चैंपियन हूं। हर दिन को नए नजरिये के साथ जिएं और उस दिन को कल से बेहतर बनाने की कोशिश करें।"

ये भी पढ़ें: WWE NXT रिजल्ट्स- द ओसी ने लड़ा मैच, एजे स्टाइल्स का साथ देने आए फिन बैलर

प्रोफेशनल रेसलिंग में किसी भी रेसलर की डाइट बहुत बड़ा रोल निभाती है। डायबिटीज से पीड़ित होने की वजह से काइल ओ'राइली को अपनी सेहत का और भी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता होगा।

आपको बता दें कि कोल, फिश, राइली ने NXT में अपना डेब्यू 19 अगस्त 2017 को NXT टेकओवर: ब्रुकलिन में किया था। बाद में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग इस टीम का हिस्सा बने थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं