LA Knight: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में एलए नाइट (LA Knight) के लिए कंपनी ने बड़ा प्लान बनाया था। नाइट शो के पहले ही COVID पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण उन्हें तुरंत बिल्डिंग छोड़कर जाना पड़ा था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में उनकी वापसी के बारे में बात की गई है।
पिछले हफ्ते हुए ब्लू ब्रांड शो में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स Fastlane 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में सोलो सिकोआ और जिमी उसो के खिलाफ मैच को ऑफिशियल करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले थे। मेन इवेंट के थोड़ी देर पहले बैकस्टेज में दोनों भाइयों ने मिलकर एजे स्टाइल्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था। ब्लडलाइन मेंबर्स का कहर यहीं नहीं रुका, उन्होंने रिंग में आकर सीनेशन लीडर को धराशाई कर दिया था।
कंपनी के असली प्लान में एलए नाइट को मेन इवेंट में जॉन सीना को बचाने आना था, जिसके बाद वो, सीना के Fastlane 2023 PLE में पार्टनर बनते। एलए नाइट को COVID हो जाने के कारण कंपनी को इस प्लान को रद्द करना पड़ा था। PWInsider के अनुसार, WWE सोर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि नाइट इस हफ्ते होने वाले SmackDown में मौजूद होंगे। इसका मतलब साफ है कि वो अच्छी रिकवरी कर रहे हैं।
WWE में LA Knight की सफलता का श्रेय Grayson Waller ने खुद को दिया
पूर्व NXT स्टार एलए नाइट को जिस तरह से WWE फैंस के बीच अचानक लोकप्रियता मिली है, वह बहुत शानदार है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियन नेटवर्क SEN के साथ बात करते हुए SmackDown स्टार ग्रेसन वॉलर ने कहा कि नाइट की कंपनी में सफलता के पीछे उनका हाथ है। उन्होंने यहां कहा,
"जब NXT 2.0 शुरू हुआ था, जो भी इस शो को पसंद करता था, सभी नाइट से नफरत करते थे। उन्हें कोई पसंद नहीं करता था। फिर अचानक वहां वो ग्रेसन वॉलर के साथ दिखने लगे और अचानक ही लोगों ने उन्हें चीयर करना शुरू कर दिया। 'YEAH!' जैसी चीज़ें वो फालतू का करते हैं। यह सब मेरे कारण था। अगर उन्हें मेरा साथ नहीं मिलता, वो कभी इतना कुछ नहीं कर पाते।"