"मुझे डर है कि यह मुझसे कोई छीन ना ले" - WWE में काम करने से जुड़े बड़े रिस्क को लेकर फेमस Superstar ने दिया बड़ा बयान

एलए नाइट का WWE में कद काफी बढ़ चुका है
एलए नाइट का WWE में कद काफी बढ़ चुका है

WWE: WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) ने कंपनी में काम करने से जुड़े रिस्क को लेकर हाल ही में बड़ा बयान दिया। नाइट को क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। इस मैच में एलए ने रोमन को तगड़ी फाइट दी थी।

हालांकि, द ब्लडलाइन के दखल का फायदा उठाकर ट्राइबल चीफ ने मेगास्टार पर पूरी तरह दबदबा बना लिया था और अंत में उन्हें दो स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। Crown Jewel में हुए इस मैच से पहले एलए नाइट ने Metro को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान एलए ने बताया कि उन्हें वो सभी चीज़ें खोने का डर है जो कि उन्होंने सालों के दौरान हासिल किया है।

मेगास्टार ने कहा-

"मैं काफी लंबे समय से यह कर रहा हूं, और अक्सर इस चीज़ को लेकर विचार करता हूं कि एक दिन कोई मुझसे सबकुछ छीनने की कोशिश कर सकता है। मुझे इसे एक प्वाइंट पर डिफेंड करना होगा। मैं यह चीज़ गंभीरता से कह रहा हूं।"

WWE सुपरस्टार एलए नाइट ने आगे कहा-

"मैं इसका आनंद लेना चाहूंगा लेकिन यह कठिन भी है। मैं जानता हूं कि इसका अजीब मतलब निकल रहा है। मैं हमेशा सोचता रहता हूं कि कौन मेरे पीछे है और क्या हो रहा है? क्योंकि मैं कोशिश करूंगा कि चीज़ें आगे बढ़ती रहे। अगर कोई मेरे रास्ते में आएगा तो मैं इसे जरूर हैंडल करूंगा।"

Bully Ray ने पहले ही WWE Crown Jewel में हुए Roman Reigns vs LA Knight मैच के नतीजे की भविष्यवाणी कर दी थी

youtube-cover

Sportskeeda Wrestling के सीनियर जर्नलिस्ट बिल एप्टर से बात करते हुए WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने रोमन रेंस vs एलए नाइट मैच के नतीजे की भविष्यवाणी की थी। रे ने कहा था कि ट्राइबल चीफ मैच जीतेंगे और नाइट हार के बावजूद अपनी छाप छोड़ेंगे। WWE दिग्गज ने कहा-

"क्या मैं सोचता हूं कि एलए नाइट Crown Jewel में रोमन रेंस को हरा पाएंगे? नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि रोमन रेंस जीतेंगे और मेरा मानना है कि एलए नाइट की लोकप्रियता बढ़ेगी।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now