John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE इतिहास के सबसे सफल और महान सुपरस्टार्स में से एक हैं, वहीं दूसरी ओर एलए नाइट (LA Knight) मौजूदा समय में कंपनी के सबसे उभरते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। अब नाइट ने John Cena के साथ काम करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आपको याद दिला दें कि जॉन सीना और एलए नाइट ने टीम बनाकर Fastlane 2023 में सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टीम को मात दी थी। अब Mail Sport को दिए इंटरव्यू में नाइट ने द चैम्प के साथ काम करने को लेकर कहा:
"मैं जब NXT में था और मिलियन डॉलर चैंपियनशिप जीती थी तब मैंने कहा था कि मेरे कुछ लक्ष्य हैं जिन्हें मैं हासिल करना चाहता हूं। मैं जानता था कि मेरे ये लक्ष्य कठिन लेकिन प्राप्त करने योग्य थे। उस समय ऐसी भी कई चीज़ें थीं, जिन्हें पूरा करने के बारे में मुझे ख्याल भी नहीं आता था। जॉन सीना के साथ टीम बनाना और उनके साथ स्टोरीलाइन में काम करना एक ऐसी चीज़ रही जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। वहीं द ब्लडलाइन के साथ काम करना भी अच्छा अनुभव रहा है।"
WWE Crown Jewel में John Cena और LA Knight के सामने होगी कठिन चुनौती
WWE ने Crown Jewel की शुरुआत साल 2018 में की थी, वहीं इस साल John Cena पहली बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ रहे होंगे। Crown Jewel 2023 में उनका सामना द ब्लडलाइन के मेंबर सोलो सिकोआ से होगा जिन्हें द चैम्प के अभी तक के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी की संज्ञा दी जा रही है। इस मुकाबले में एक गौर करने वाली बात ये भी होगी कि जॉन ने पिछले करीब 5 सालों से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है।
दूसरी एलए नाइट अभी तक अपने करियर के सबसे बड़े मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। वो Crown Jewel में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। पिछले 3 सालों में कोई सुपरस्टार ट्राइबल चीफ को हराकर चैंपियन नहीं बन पाया है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि एलए नाइट आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में इतिहास रच पाते हैं या नहीं।