"मुझे Brock Lesnar बहुत पसंद हैं" - WWE के फेमस Superstar का बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार ने Brock Lesnar को लेकर दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने Brock Lesnar को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार लेसी इवांस (Lacey Evans) ने 10 बार के वर्ल्ड चैंपियन ब्रॉक लैसनर की तारीफ की है। आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस से रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 की हार का बदला पूरा करने के लिए लैसनर ने वापसी की थी।

Ad

ट्राइबल चीफ अपनी रिडल के खिलाफ जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि अब ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं बचा है जो उन्हें हरा सकता हो। तभी लैसनर का म्यूजिक बजने से एरीना में बैठा क्राउड चौंक उठा था।

Ad

WWE The Bump के लेटेस्ट एपिसोड पर लेसी इवांस ने कहा कि ब्रॉक लैसनर उन्हें पसंद हैं। उन्होंने बताया कि वो भी फैंस की तरह लैसनर की वापसी को देख कर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे ब्रॉक लैसनर पसंद हैं और बहुत बेहतरीन रेसलर हैं। मुझे उन्हें वापसी करते देख फैंस की तरह उत्साह हुआ था। वो जब भी आते हैं, आपको पहले ही अंदाजा लग जाता है कि वो बिल्डिंग में हैं।"

इवांस ने लैसनर की वापसी को मिले क्राउड रिएक्शन के बारे में भी बात की। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि वीडियो में उनकी वापसी को देखना ब्रॉक लैसनर के साथ इंसाफ नहीं है। आप इस तरह के मोमेंट को तब तक महसूस नहीं कर सकते जब आप एरीना में लाइव मौजूद ना हों।"

youtube-cover
Ad

द बीस्ट ने वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। वहीं जब रेंस ने अपना हाथ आगे बढ़ाया, तभी लैसनर ने उन्हें अपने कंधों पर उठा कर जोरदार एफ-5 लगाया। उसके बाद उन्होंने द उसोज़ की भी वही हालत की और द बीस्ट के इस अपीयरेंस के बाद घोषणा की गई कि SummerSlam में रेंस को लैसनर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।

WWE Money in the Bank के अहम मैच में लेसी इवांस ने जगह बनाई

आपको बता दें कि लेसी इवांस कुछ दिन पहले जाया ली को हराकर इस साल के विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने वाली पहली सुपरस्टार बनी थीं। वहीं रोड्रिगेज़ क्वालीफाई करने वाली दूसरी सुपरस्टार बनीं और WWE ने ऐलान किया है कि इस हफ्ते आलिया और शॉट्जी के मैच की विजेता लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications