WWE के पूर्व चैंपियन को किया गया गिरफ्तार, रिपोर्ट्स में बड़े कारण का हुआ खुलासा

Ujjaval
WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन हुई गिरफ्तार
WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन हुई गिरफ्तार

Liv Morgan: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) को हाल ही में फ्लोरिडा के समटर काउंटर में अरेस्ट किया गया है। पूर्व विमेंस चैंपियन चोटिल होने के कारण काफी महीनों से एक्शन में नज़र नहीं आई हैं। इसी बीच उनसे जुड़ी यह खबर आना चौंकाने वाली चीज़ है।

PWInsider ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए बताया कि लिव मॉर्गन को गिरफ्तार किया गया है। वो असल में मारिजुआना और अन्य ड्रग्स को रखने के चलते अरेस्ट हुई हैं। अब उन्हें बेल मिल गई है और उन्हें रिहा भी कर दिया गया है।

आप नीचे लिव मॉर्गन का मगशॉट देख सकते हैं:

पूर्व विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन का मगशॉट
पूर्व विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन का मगशॉट

ऐसा बताया जा रहा है कि लिव मॉर्गन के पास वेप पेन थी और उसमें मारिजुआना था, जो फ्लोरिडा में लीगल नहीं है। इसकी मात्रा लॉ के अंतर्गत थी और इसी के चलते उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं आई। सोशल मीडिया पर लिव मॉर्गन की काफी ज्यादा आलोचना देखने को मिल रही है। उम्मीद है कि WWE में इस गिरफ्तारी से उनकी बुकिंग या काम पर कोई असर नहीं होगा।

WWE सुपरस्टार Liv Morgan ने कुछ समय पहले अपने हेल्थ को लेकर दिया था अपडेट

थोड़े समय पहले लिव मॉर्गन का Muscle and Fitness के साथ इंटरव्यू देखने को मिला था। इसी बीच उनसे चोट को लेकर पूछा गया था। मॉर्गन ने बताया था कि वो अभी भी चोटिल हैं लेकिन अच्छे शेप में नज़र आने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा था,

"मैं अभी चोटिल हूं और चोट से ठीक होने के साथ ही मैं अपने न्यूट्रिशन पर भी ध्यान दे रही हूं। मुझे ऐसा करने पर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं वापसी पर अपने बेस्ट शेप में नज़र आना चाहती हूं और इसी कारण मैं अच्छी चीज़ें ही खा रही हूं। मैंने खाने में शाकाहारी चीज़ें और फ्रेश फलों को शामिल किया है। मैं अभी कार्ब्स पर कम ध्यान दे रही हूं, जिससे एनर्जी लेवल स्थिर रह पाए। मैं मानती हूं कि जीवन में संतुलन होना चाहिए। इसी कारण मैं कभी-कभी डिनर के साथ मीठा खा लेती हूं।"

लिव मॉर्गन की वापसी के प्लान्स पर अब अरेस्ट से फर्क पड़ेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now