35 दिनों से गायब रहे WWE Superstar ने टीवी पर नज़र नहीं आने का कारण बताया, हेल्थ पर भी दिया बड़ा अपडेट

liv morgan return update
फेमस सुपरस्टार ने अपनी हेल्थ पर दिया बड़ा अपडेट

WWE: लिव मॉर्गन (Liv Morgan) को आखिरी बार 24 अगस्त के रॉ (Raw) एपिसोड में देखा गया था, जहां रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने उनपर अटैक कर दिया था। इस बीच राकेल रॉड्रिगेज़ (Raquel Rodriguez) ने अपनी साथी का बदला पूरा करने की कोशिश की, लेकिन WWE पेबैक (Payback 2023) में रिप्ली को हराने में नाकाम रही थीं। अब एक हालिया इंटरव्यू में मॉर्गन ने अपने ब्रेक पर बड़ा बयान दिया है।

Ad

Muscle and Fitness को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मॉर्गन ने बताया कि वो इस समय चोटिल हैं। उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए कहा:

"मैं इस समय चोटिल हूं और चोट से उबरने के अलावा अपने खान-पान पर भी ध्यान दे रही हूं। ऐसा करने से मुझे बहुत खुशी मिल रही है। मैं वापसी के समय अपनी बेस्ट शेप में रहना चाहती हूं और उसके लिए अच्छा खाना खा रही हूं। मैंने अपनी डाइट में शाकाहारी खाने और ताजा फलों को शामिल किया हुआ है। मैं एनर्जी लेवल को स्थिर रखने के लिए कार्ब्स पर कम ध्यान दे रही हूं। मैं मानती हूं कि जीवन में संतुलन बना रहना चाहिए। इसलिए मैं डिनर के साथ मीठा खा लेती हूं।"
Ad

क्या WWE में वापसी के बाद भी Rhea Ripley के साथ दुश्मनी को जारी रखेंगी Liv Morgan?

अभी ये कह पाना मुश्किल है कि लिव मॉर्गन कब तक चोट से पूरी तरह उबर कर वापसी कर पाएंगी, लेकिन वो भूली नहीं होंगी कि रिया रिप्ली के कारण उन्हें चोट आई थी। खैर मॉर्गन के जाने के बाद कंपनी में काफी चीज़ें बदल चुकी हैं।

WWE और UFC के मर्जर के बाद कई सुपरस्टार्स को कंपनी से निकाला जा चुका है। वहीं विमेंस रोस्टर की बात करें तो इस समय नाया जैक्स ने अपने रिटर्न के बाद तहलका मचाया हुआ है। उनके सामने जो भी आ रहा है उसे मुंह की खानी पड़ रही है।

चूंकि जैक्स ने मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को भी अपना टारगेट बनाया है। उनके अलावा जेड कार्गिल ने भी WWE को जॉइन कर लिया है। ऐसी स्थिति में मॉर्गन को वापसी के बाद दोबारा रिप्ली के खिलाफ मैच या स्टोरीलाइन मिलने की संभावना काफी कम है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications