Update on Liv Morgan: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में लिव मॉर्गन (Liv Morgan) एक्शन में नज़र आई थीं। उन्होंने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था और इसी बीच वो लहूलुहान हो गई थीं। इसके बावजूद उन्होंने मैच में तगड़ा प्रदर्शन जारी रखा लेकिन हार गईं। बाद में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था, जहां उनका चेहरा खून के दाग से भरा हुआ था। फैंस उन्हें लेकर बेहद चिंतित नज़र आ रहे थे और अब उनकी हालत के बारे में पता चल गया है।
Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में लिव मॉर्गन को लेकर बड़ा खुलासा करके अपडेट दिया। बताया गया कि मॉर्गन घुटने द्वारा हुए अटैक के कारण चोटिल हो गई थीं और बातचीत चल रही कि लिव मॉर्गन को संभावित तौर पर टांके आ सकते हैं। रिपोर्ट में अच्छी खबर यह आई है कि लिव ठीक हैं और वो एक्शन से दूर नहीं होने वाली हैं। यह भी क्लियर हुआ कि लिव की ऐसी हालत होने का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया गया है।
बता दें कि WWE Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने टीम बनाकर डैमेज कंट्रोल की लिव मॉर्गन और इयो स्काई का सामना किया था। यह मैच काफी अच्छा रहा लेकिन अंत में स्काई ने लिव को ओवर द मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए जीत प्राप्त कर ली।
WWE Elimination Chamber 2025 में लिव मॉर्गन बड़े मुकाबले का हिस्सा हैं
शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच जीता था और वो अपनी पसंदीदा चैंपियन से WWE WrestleMania 41 में लड़ सकती हैं। फ्लेयर जिस चैंपियन को नहीं चुनेंगी, उनका चैलेंजर विमेंस Elimination Chamber से हासिल किया जाएगा। अब तक चैंबर मुकाबले के लिए तीन नाम ऑफिशियल हो गए हैं और इसमें से एक लिव मॉर्गन हैं।
उन्होंने इयो स्काई को DQ से हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। उनके अलावा मैच में लिव के अलावा एलेक्सा ब्लिस, बेली और बियांका ब्लेयर भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। अभी कुछ अन्य क्वालिफिकेशन मैच होने वाले हैं। लिव पिछले साल विमेंस चैंबर मैच में रनर अप रही थीं और अब देखना होगा कि इस साल वो जीत दर्ज कर पाती हैं, या नहीं।