फेमस WWE Superstar की जल्द ही हो सकती है धमाकेदार वापसी, मौजूदा चैंपियन द्वारा हुए जानेलवा हमले का लेंगे बदला?

Ujjaval
WWE सुपरस्टार की चोट को लेकर अपडेट सामने आया
WWE सुपरस्टार की चोट को लेकर अपडेट सामने आया

Liv Morgan: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) अभी चोटिल हैं और टीवी से पूरी तरह दूर हैं। लिव मॉर्गन आखिरी बार 24 जुलाई 2023 को रॉ (Raw) में नज़र आई थीं। पूर्व स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन की वापसी को लेकर अब एक शानदार खबर सामने आई है।

WON के हालिया एडिशन में डेव मैल्टज़र ने लिव मॉर्गन की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि लिव मॉर्गन बहुत जल्द ही वापसी कर सकती हैं। लिव को फैंस काफी मिस कर रहे थे और उन्हें लेकर अब काफी अच्छी खबर सामने आ रही हैं। मैल्टज़र ने कहा,

"लिव मॉर्गन की वापसी जल्द ही हो सकती है।"

WWE सुपरस्टार Liv Morgan ने चोट को लेकर दिया अपडेट

Muscle and Health के साथ बातचीत करते हुए लिव मॉर्गन ने थोड़े समय पहले अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया था। इसी बीच उन्होंने कहा,

"मैं अभी सही मायने में चोटिल हूं। ठीक होने के अलावा मेरा फोकस इस समय न्यूट्रिशन पर है और इसी वजह से मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं। मैं अपने करियर के सबसे अच्छे शेप में वापसी करना चाहती हूं। मैं साफ चीज़ें, फ्रेश फल और सब्जियां खा रही हूं। मैं अपने कार्ब्स को हर दिन में लग रही शारीरिक जरूरत और ताकत के हिसाब से खा रही हूं। मुझे लगता है कि जीवन पूरी तरह से संतुलन पर आधारित है और इसी वजह से मैं कई बार डिनर के साथ खाने में कुछ मीठा भी ऑर्डर कर लेती हूं।"

रिया रिप्ली ने 24 जुलाई 2023 को Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद से ही मॉर्गन टीवी से दूर हैं। ऐसे में आने वाले समय में लिव मॉर्गन वापसी करते हुए रिया के साथ अपनी दुश्मनी शुरू कर सकती हैं। लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ साथ में काम कर रही थीं।

राकेल अपनी टैग टीम पार्टनर का बदला लेने में सफल नहीं हुई हैं। वो अभी भी रिया के साथ दुश्मनी का हिस्सा हैं। वो Crown Jewel 2023 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 5 वे मैच का हिस्सा हैं। इस मैच में अगर राकेल की जीत होती है, तो उनका मेन रोस्टर पर विमेंस चैंपियन बनने का सपना पूरा हो जाएगा और वो लिव को चोटिल करने का बदला भी रिया से ले लेंगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now