Roman Reigns vs Logan Paul: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए मजबूर किया। बता दें, रोमन रेंस पिछले महीने लोगन पॉल के पॉडकास्ट पर नज़र आए थे। इस पॉडकास्ट पर नज़र आने के बाद रोमन रेंस ने लोगन पॉल पर पीठ पीछे उनकी बुराई करने का आरोप लगाया था। इसके बाद लोगन पॉल ने SmackDown में आकर द ब्लडलाइन का सामना किया था।वही, Crown Jewel के प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान ट्रिपल एच ने रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच को ऑफिशियल किया था। लोगन पॉल हाल ही में Inside The Ropes के एलेक्स मैकार्थी से बात करते हुए दिखाई दिए और इस दौरान लोगन पॉल ने कहा-"मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं यहां कैसे पहुंचा। मैं जिस भी इंडस्ट्री का हिस्सा बनता हूं, मैं आक्रमक रूख अपनाता हूं। मुझे लगता है कि मैं क्यों ना सीधे टॉप को टारगेट करूं। मैं सोशल मीडिया किड हूं और मुझमें धैर्य की कमी है। मैं धीरे-धीरे करके टॉप पर पहुंच सकता हूं लेकिन मुझे सीधे ही टॉप पर पहुंचना पसंद है। इसलिए मैंने रोमन रेंस को ललकारा और वो मेरे खिलाफ मैच लड़ने को मजबूर हो गए। यह काम कर गया। मुझे 5 नंवबर को सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में कम्पीट करना है।"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने अपना टाइटल आखिरी बार कब डिफेंड किया था?Roman Reigns@WWERomanReignsLife on the Island of Relevancy. #WWECastle #AndStill282113202Life on the Island of Relevancy. #WWECastle #AndStill https://t.co/osSERC7IFpरोमन रेंस ने अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल आखिरी बार Clash at the Castle इवेंट में डिफेंड किया था। यूके में हुए इस इवेंट में रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को जबरदस्त टक्कर दी थी और ऐसा लगा था कि वो यह मैच जीत जाएंगे।हालांकि, इस मैच के अंत में सोलो सिकोआ ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए रोमन रेंस को मैच जीतने में मदद की थी। वहीं, लोगन पॉल भले ही Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बना चुके हैं लेकिन इस मैच में पॉल की जीत की संभावना काफी कम है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।