टॉप WWE Superstar ने टाइटल के साथ अजीबोगरीब तस्वीरें खिंचवाकर चौंकाया, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल और उनकी मंगेतर
WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल और उनकी मंगेतर

WWE: एक टॉप WWE सुपरस्टार ने हाल ही में टाइटल और अपनी मंगेतर के साथ अजीबोगरीब तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि यूएस चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) हैं। 28 वर्षीय लोगन को WWE जॉइन करने के बाद टॉप पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा। पॉल क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में दखल की मदद से रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को हराते हुए नए यूएस चैंपियन बने थे।

Ad

सोशल मीडिया स्टार ने ब्रास नकल की मदद से रे पर हमला करने के बाद पिन करते हुए मैच जीता था। बता दें, सैंटोस इस्कोबार ने लोगन पॉल के साथी से ब्रास नकल छीनने के बाद रिंग में रख दिया था और इसके बाद ही पॉल ने इससे मिस्टीरियो पर अटैक किया था। यह यूट्यूब स्टार की WWE में पहली टाइटल जीत है और वो इस चीज़ का पूरा आनंद ले रहे हैं।

Ad

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की। इनमें से एक तस्वीर में लोगन पॉल यूएस टाइटल को अपने पास रखकर अपनी मंगेतर नीना एडगल के साथ बेड पर सोए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में वो यूएस टाइटल पहनकर नहाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने 'चैंप लाइफ' लिखा है। उन्हें साथ ही जिम करते हुए भी देखा जा सकता है।

WWE Crown Jewel में Logan Paul की जीत के बाद Booker T ने उनकी तारीफ की

Ad

WWE दिग्गज बुकर टी ने अपने Hall of Fame पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि वो Crown Jewel में लोगन पॉल के यूएस चैंपियन बनने से हैरान नहीं थे और उनकी जमकर तारीफ भी की। बुकर टी ने कहा-

"मैं सरप्राइज नहीं हूं, द मेविरक, वो अलग-अलग नजरिए से काम कर सकते हैं। वो रेसलिंग रिंग में परफॉर्म कर सकते हैं। वो बॉक्सिंग रिंग में परफॉर्म कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उनका MMA बैकग्राउंड भी रहा है और वो सबसे बड़े पॉडकास्टर्स में से भी एक हैं। हां, यूट्यूबर्स, मेरी गलती है। वो काफी अच्छा कर रहे हैं, इसलिए मैं WWE को उनका अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करते हुए देखता हूं। रे मिस्टीरियो का रन काफी शानदार रहा था और लोगन पॉल को मैच जीतते हुए देखकर हैरान नहीं था क्योंकि वो हर काम को बेहतरीन ढंग से करते हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications