Roman Reigns vs Logan Paul: हाल ही में WWE Crown Jewel के प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस दौरान WWE ने ऐलान किया था कि रोमन रेंस (Roman Reigns) 5 नंवबर को होने जा रहे क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट में लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान लोगन पॉल ने रोमन रेंस की बुराई करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था और उन्होंने द ब्लडलाइन का जिक्र करके ट्राइबल चीफ का मजाक उड़ाया था।प्रेस कान्फ्रेंस के वक्त रोमन रेंस के साथ पूरी द ब्लडलाइन टीम मौजूद थी लेकिन लोगन पॉल केवल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आए थे। इस चीज़ का जिक्र करते हुए लोगन पॉल ने कहा-"मैं जानता हूं कि वो (रोमन रेंस) मुझे हल्के में ले रहे हैं। उन्हें देखिए, वो 5 लोगों के साथ आए हैं। यह काफी बेकार है। वो पूरी टीम के साथ आए हैं। मैं यहां अपनी गर्लफ्रेंड, मैनेजर और वीडियोग्राफर के साथ आया हूं।"लोगन पॉल ने WWE और रोमन रेंस को लेकर किया बड़ा दावाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_ BREAKING As announced by Triple H, Roman Reigns will defend the title against Logan Paul on November 5th at #WWECrownJewel!#WWE #RomanReigns #LoganPaulDesign credits: designby_bq (Instagram)8021🚨 BREAKING 🚨As announced by Triple H, Roman Reigns will defend the title against Logan Paul on November 5th at #WWECrownJewel!#WWE #RomanReigns #LoganPaulDesign credits: designby_bq (Instagram) https://t.co/OSucvnq01Kलोगन पॉल को WWE में अपने तीसरे मैच में कंपनी के सबसे बड़े स्टार रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिलने वाला है और इस मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दांव पर होगी। बता दें, लोगन पॉल इससे पहले लैजेंडरी बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।लोगन पॉल ने हालिया इंटरव्यू के दौरान अपनी मेनस्ट्रीम सफलता का राज बताया। उन्होंने इस चीज़ का भी खुलासा किया कि क्यों उनके पास इन-रिंग एक्सपीरियंस की कमी होने के बावजूद भी उन्हें ट्रिपल एच और रोमन रेंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच देने का फैसला किया। लोगन पॉल ने कहा-"मैं आपको वास्तविक जवाब नहीं दे सकता हूं लेकिन मैं इसे अपनी कड़ी मेहनत से जोड़कर देखता हूं। यह एंटरटेनमेंट बिजनेस है। यह वायरल चीज़ों के बारे में है। यह दर्शकों के बारे में है। मेरी और मेरे भाई की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और मुझे लगता है कि WWE और रोमन रेंस ने इस चीज़ पर गौर किया है। वो लोग इस चीज़ का फायदा उठाना चाहते हैं।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।