WWE Superstar की Roman Reigns के भाई की हालत खराब करने के बाद आई प्रतिक्रिया, ट्राइबल चीफ को दिया संदेश

..
WWE Crown Jewel में होगा बड़ा मुकाबला
WWE Crown Jewel में होगा बड़ा मुकाबला

WWE Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 5 नवंबर को सऊदी अरब में आयोजित होने जा रहा है। मशहूर यूट्यूबर और WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul), रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे।

हालिया SmackDown के एपिसोड के बाद लोगन पॉल ने ट्विटर के जरिए ब्लडलाइन मेंबर जे उसो और रोमन रेंस को चेतावनी दी है। इस हफ्ते के ब्लू ब्रांड शो में लोगन ने Crown Jewel में रोमन के खिलाफ अपने मैच से पहले WWE यूनिवर्स के साथ प्रोमो कट किया। इस सैगमेंट के दौरान ब्लडलाइन के सदस्य जे उसो ने मेवरिक के नाम से मशहूर लोगन पॉल पर पीछे से हमला कर दिया था।

जे उसो ने पॉल पर हमला जारी रखा। इसके बाद सैमी जेन ने रिंग में आकर जे को रोका था।हालांकि, जे उसो नहीं रुके और लोगन पर फिर अटैक करने के लिए गए लेकिन तब तक लोगन हटने में कामयाब हो गए थे। 27 वर्षीय लोगन ने जे के हमले का जवाब देते हुए उन्हें एक पंच मारकर नॉकआउट कर दिया था। यूट्यूबर ने ट्विटर पर आकर जे उसो को नॉकआउट करने के पहले और बाद की फोटो शेयर की है। वो बताना चाह रहे हैं कि वो आसानी से रोमन रेंस की हालत खराब कर सकते हैं।

यह रही उनकी पोस्ट:

लोगन पॉल ने WWE Crown Jewel में मैच से पहले अपने हील स्वभाव के बारे में बात की

Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले, लोगन पॉल ने रायण सैटिन के Out of Character पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि उनका प्राकृतिक स्वभाव हील है और उन्हें लोगों को परेशान करना पसंद है। उन्होंने कहा,

"आप जानते हैं कि यह हास्यपद है। हाँ! मेरा स्वभाव हील की तरह है। मुझे पिंजरे से बाहर निकलना पसंद है, मुझे पोक करना पसंद है। हाँ! कई बार मैं एक अच्छा इंसान भी दिखता हूँ। मुझे फैंस से मिलना, बच्चों को प्यार करना और फैंस के लिए बर्थडे वीडियो बनाना पसंद है। मैं अच्छा-बुरा दोनों हूँ।"

लोगन ने WrestleMania 38 में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। यह पॉल का कंपनी में तीसरा मैच होगा और Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में लोगन पहली बार किसी चैंपियनशिप मैच में दिखेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications