"WrestleMania में Seth Rollins के खिलाफ हारना मेरे लिए सम्मान की बात थी" - फेमस WWE Superstar ने दिया चौंकाने वाला बयान

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने हाल ही में कैरेक्टर से बाहर निकलकर रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में उन्हें सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ मिली हार के बारे में ईमानदारी से अपनी बात रखी। लोगन पॉल लकी थे कि उन्हें WWE के सबसे बड़े इवेंट में सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज का सामना करने का मौका मिला। लोगन पॉल ने यह मौका मिलने पर बिल्कुल भी निराश नहीं किया और उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर बेहतरीन मैच दिया था।

The Stephen A. Smith Show को दिए इंटरव्यू में लोगन पॉल से उन्हें WrestleMania में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मिली हार के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए लोगन पॉल ने कहा-

"यह इस बारे में नहीं है कि क्या हुआ। यह इस बारे में है कि मेरा प्रतिद्वंदी कौन था। अगर आप WWE यूनिवर्स का हिस्सा नहीं हैं तभी आपको सैथ रॉलिंस के बारे में पता नहीं होगा क्योंकि वो टॉप 3 में मौजूद हैं। वो शानदार हैं। ईमानदारी से कहूं तो सैथ रॉलिंस के खिलाफ हारना मेरे लिए सम्मान की बात थी। वो काफी अच्छे हैं, मैं गुस्सा नहीं हूं, हमने बेहतरीन मैच दिया।"
youtube-cover

लोगन पॉल ने इस इंटरव्यू में आगे रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच के बारे में बात करते हुए कहा-

"हमने Prime के साथ शानदार स्पॉट किया था। यह WWE इतिहास या किसी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट शो में सबसे अच्छी ब्रांड मार्केटिंग्स में से एक थी। मुझे इस पर गर्व है, WWE ने मेरे तीसरे ही मैच में मुझपर इतना विश्वास किया, उन्होंने मुझे WWE के फेस रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा बनाया। उन्होंने मुझे सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में मौका दिया। मैं यहां काम करने आया हूं।"

लोगन पॉल ने WWE को बॉक्सिंग से कठिन बताया

लोगन पॉल इस इंटरव्यू के दौरान बॉक्सिंग की WWE से तुलना करते हुए भी दिखाई दिए। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-

"जब मैंने रेसलिंग की शुरूआत की थी तो मुझे पता नहीं था कि यह बिजनेस कितना फैला हुआ है। बॉक्सिंग करते वक्त मुझे केवल एक शख्स (प्रतिद्वंदी) की चिंता करनी होती है। जब मैं रेसलिंग कर रहा होता हूं तो मुझे स्टेडियम में मौजूद 50,000 लोगों की चिंता होती है और यह मेरा काम है, मुझे उनका मनोरंजन करने के पैसे दिए जाते हैं। मुझे ख्याल रखना होता है कि मैं किसी मूव को गलत तरीके से परफॉर्म करके अच्छे परफॉर्मेंस को खराब ना कर दूं। मुझे लगता है कि WWE में बॉक्सिंग की तुलना में मानसिक तौर पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now