"उनके मन में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं था"- WWE Superstar ने Money in the Bank 2023 के बाद फैंस पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE Money in the Bank 2023 इवेंट में लोगन पॉल नज़र आएंगे
WWE Money in the Bank 2023 इवेंट में लोगन पॉल नज़र आएंगे

Logan Paul: WWE सुपरस्टार और सोशल मीडिया दिग्गज लोगन पॉल (Logan Paul) ने मेंस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में हिस्सा लिया था। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कई मौकों पर जोखिम उठाए। हालांकि, उन्हें लगता है कि फैंस उनका बिल्कुल भी सम्मान नहीं कर रहे थे।

Ad

अपने IMPAULSIVE पॉडकास्ट पर बात करते हुए लोगन पॉल ने कहा कि उनके लिए पिछला एक हफ्ता जबरस्दत रहा है। उन्होंने बताया कि Money in the Bank के कारण उनकी हालत खराब हो गई। उन्होंने कहा,

"मेरी हालत थोड़ी खराब है। यह मेरी जिंदगी का सबसे जबरदस्त हफ्ता भी रहा है। हमने 5 देशों का सफर किया और Prime को जर्मनी, स्पेन, डेनमार्क और नॉर्वे में रिलीज किया। साथ ही, Money in the Bank ने मेरी जिंदगी खराब की। मैं खो चुका हूँ। इस शहर (लंदन) में लोग काफी ज्यादा कठोर हैं। मैं जो भी कर रहा था, उनके मन में उसके लिए कोई सम्मान नहीं था। मैं वहां जाकर अपने शरीर को दांव पर लगा रहा था।"

लोगन पॉल ने बताया कि उन्होंने जोखिम उठाकर डेमियन प्रीस्ट को लैडर पर फ्रॉग स्प्लैश दिया। इसके बावजूद फैंस से उन्हें खराब प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने बताया,

"मैं लैडर पर मौजूद डेमियन प्रीस्ट पर कूद गया। मैंने उनपर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और ट्रैम्पोलिन की तरह उछल गया। मुझे महसूस हुआ कि डेमियन के रिबकेज (पंजर) में चोट पहुंची है। इसपर वो (फैंस) चिल्लाने लगे कि, 'आप बोर करते हो!' KSI ने भी कहा था , 'वो इन चैंट्स के साथ काफी ज्यादा रचनात्मक हो रहे थे।' KSI ने पहली बार ऐसी चीज़ें सुनी।"

आप नीचे लोगन पॉल का पॉडकास्ट देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

मेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट किस WWE Superstar ने जीता था?

मेंस Money in the Bank 2023 लैडर मैच काफी जबरदस्त साबित हुआ था। रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट, एलए नाइट, सैंटोस इस्कोबार और बुच इस मैच का हिस्सा बने थे। सभी स्टार्स ने तगड़ा प्रदर्शन किया और अंत में प्रीस्ट ने ब्रीफकेस निकालकर बड़ी जीत हासिल की।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications