Logan Paul Big Boxing Match: WWE के मेगास्टार का भारत में ऐतिहासिक मुकाबला बुक कर दिया गया है। यह मुकाबला वहां होने वाला है जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा था। इस मुकाबले में पैसों की भी जमकर बारिश होने वाली है। बता दें, लोगन पॉल (Logan Paul) महीनों से WWE से दूर हैं और उनकी कुछ दिनों बाद ही टीवी पर वापसी होने वाली है। लोगन ब्रेक के दौरान भारत के दौरे पर आए थे और वो अपने एनर्जी ड्रिंक का विज्ञापन करते हुए दिखाई दिए थे।
पॉल मौजूदा समय में भले ही रेसलर के रूप में परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन वो एक बॉक्सर भी हैं। लोगन पॉल 2025 में बड़े UFC स्टार कॉनर मैकग्रेगर के खिलाफ बॉक्सिंग मैच लड़ने वाले हैं। इस मुकाबले का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में कराया जाने वाला है जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप जीतते हुए इतिहास रचा था। इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को "Visit India" टूरिज्म कैंपेन के तहत कराया जाने वाला है और इसे अंबानी फैमली होस्ट करने वाली है।
रिपोर्ट्स की माने तो यह बॉक्सिंग मैच लड़ने के लिए लोगन पॉल और कॉनर मैकग्रेगर दोनों को 250 मिलियन डॉलर्स (करीब 21 अरब 36 करोड़ 72 लाख रूपए) मिलने वाले हैं। देखा जाए तो इस बॉक्सिंग मैच पर पूरी दुनिया की नज़र होने वाली है। यह देखना रोचक होगा कि लोगन और कॉनर में कौन यह मुकाबला जीतने वाला है। याद दिला दें, पॉल के भाई जेक ने भी कुछ समय बड़ा बॉक्सिंग मैच लड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने लैजेंडरी बॉक्सर माइक टायसन को हराया था।
WWE में लोगन पॉल की वापसी कब होने वाली है?
लोगन पॉल ने SummerSlam 2024 में एलए नाइट के हाथों यूएस चैंपियनशिप हारने के बाद WWE से ब्रेक ले लिया था। लोगन ब्रेक पर जाने से पहले SmackDown सुपरस्टार हुआ करते थे। हालांकि, वापसी के बाद पॉल का ब्रांड बदलने वाला है। बता दें, सोशल मीडिया स्टार की 6 जनवरी को Raw के Netflix प्रीमियर के जरिए वापसी होने वाली है। लोगन पॉल रिटर्न के बाद रेड ब्रांड जॉइन करने वाले हैं। अब इस बात पर निगाहें होंगी कि लोगन वापसी के बाद किस सुपरस्टार के खिलाफ पहला फिउड करने वाले हैं।