33 साल के Superstar ने अपने ड्रीम मैच का किया ऐलान, WWE में क्या देखने मिलेगा यह बड़ा मुकाबला? 

क्या WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन मैच लड़ने को होंगे तैयार?
क्या WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन मैच लड़ने को होंगे तैयार?

Ludwig Kaiser Dream WWE Match Vs Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले दो दशकों में खुद को WWE इतिहास के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुके हैं। WWE में मौजूद कई रेसलर्स का रैंडी के खिलाफ मैच लड़ने का सपना है। लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) भी इन्हीं सुपरस्टार्स में शामिल हैं।

Ad

बता दें, लुडविग लैजेंडरी रेसलर एक्सल डायटर के बेटे हैं। काइजर WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही गुंथर के इम्पीरियम ग्रुप का हिस्सा हैं। पहले जियोवानी विंची भी इम्पीरियम का हिस्सा थे लेकिन लुडविग काइजर ने उनपर खतरनाक हमला करते हुए ग्रुप से बाहर कर दिया था। इसके बाद से ही लुडविग ने खुद को सिंगल्स कम्पटीटर के रूप में ढाल लिया है।

Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता से बात करते हुए लुडविग काइजर ने रैंडी ऑर्टन की जमकर तारीफ की और उनके खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने का ऐलान किया। लुडविग ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"रैंडी ऑर्टन मेरे लिए स्पेशल हैं। मेरे लिए वो शायद सबसे बेहतरीन रेसलर हैं। मैं उन्हें लैजेंड मानता हूं। काफी कम उम्र से ही वो मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। मैं हमेेशा से उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहता था।"
youtube-cover
Ad

हालांकि, रैंडी ऑर्टन और लुडविग काइजर मौजूदा समय में अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं। यही कारण है कि यह बड़ा मुकाबला देखने के लिए फैंस को अभी इंतजार करना पड़ सकता है।

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को अपनी प्रेरणा मानते हैं लुडविग काइजर

रैंडी ऑर्टन के लैजेंडरी करियर से कई रेसलिंग टैलेंट्स प्रभावित हैं। लुडविग काइजर भी रैंडी को अपनी प्रेरणा मानते हैं। लुडविग ने इसी इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा,

"मैं उनसे मिलना चाहता था, उन्हें एक्शन में देखना चाहता था और उनसे सीखने जैसी कई चीज़ें करना चाहता था।"

बता दें, लुडविग काइजर ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड में शेमस के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं, रैंडी ऑर्टन King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में गुंथर के खिलाफ मिली हार के बाद से ही टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। इस मुकाबले का विवादित तरीके से अंत हुआ था। इसके बाद से ही रैंडी टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications