Gunther: WWE सुपरस्टार गुंथर (Gunther) अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और करीब 400 से ज्यादा दिनों से चैंपियन बने हुए हैं। अपने इस टाइटल रन के दौरान उन्होंने कई बड़े स्टार्स को हराया है। अब उनके जन्मदिन पर लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) ने उनके लिए भावुक संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
लुडविग काइजर ने इंस्टाग्राम पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर की फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने गुंथर को उनके जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि वो हर चीज़ के हकदार हैं, जो उन्होंने अभी तक हासिल की है। इस फोटो को शेयर करके उन्होंने दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए कहा,
"6 साल, मेंटर, दोस्त, भाई, आपको जन्मदिन की बधाई और ऑल द बेस्ट, आप हर चीज़ के हकदार हो।"
आप नीचे उनकी स्टोरी देख सकते हैं:
16 बार के WWE चैंपियन John Cena ने शेयर की थी Gunther की फोटो
हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना ने गुंथर की फोटो को शेयर किया था। हालांकि, इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन नहीं लिखा था। इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों स्टार्स के बीच आने वाले समय में मैच हो सकता है। जॉन सीना ने WWE में हर बड़े मुकाम को हासिल किया है लेकिन वो आज तक कभी भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बने हैं।
जॉन सीना एक बार फिर से WWE में वापस आकर गुंथर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। जॉन सीना और गुंथर के नीच ये मैच किसी भी शो के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकता है। फैंस भी इस समय इस मैच को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
गुंथर का आखिरी टाइटल डिफेंस SummerSlam 2023 में आया था। इस दौरान उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को हराया था। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE किस तरह से जॉन सीना और गुंथर को एक-दूसरे के खिलाफ बुक करता है। जॉन सीना के खिलाफ मैच से गुंथर का कैरेक्टर भी और ज्यादा बेहतर हो पाएगा और उनकी प्रोमो स्किल्स भी अच्छी हो सकती हैं।