WWE: WWE का हालिया लाइव इवेंट मैकॉन में देखने को मिला था। इस शो में दो काफी बड़ी चीज़ें हुई। फैंस के दो पसंदीदा सुपरस्टार्स के बीच 5634 दिनों बाद कोई सिंगल्स मैच देखने को मिला। दूसरी ओर एक फेमस रेसलर की लंबे समय से चली आ रही हार की स्ट्रीक का अंत भी हो गया।
मैकॉन में हुए लाइव इवेंट में King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड का एक मैच देखने को मिला था। कोफी किंग्सटन और रे मिस्टीरियो इस मुकाबले में आमने-सामने आए थे। दोनों ही फैन फेवरेट रेसलर्स के बीच 5634 दिनों बाद कोई सिंगल्स मैच देखने को मिला। इसके पहले वो आखिरी बार 8 दिसंबर 2008 को आमने-सामने आए थे।
उस मैच में रे मिस्टीरियो ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद दोनों रेसलर्स को दोबारा सिंगल्स मैच का हिस्सा बनने के लिए 15 साल से ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ा है। King of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में दोनों पूर्व चैंपियन के बीच हुए मुकाबले में किंग्सटन को बड़ी जीत मिली। आपको बता दें कि किंग्सटन और मिस्टीरियो के बीच यह सिर्फ दूसरा ही सिंगल्स मैच रहा।
पूर्व टैग टीम चैंपियन कोफी किंग्सटन ने हालिया जीत के साथ रे मिस्टीरियो द्वारा सालों पहले मिली हार का बदला पूरा कर लिया। अब उन्हें King of the Ring टूर्नामेंट के अगले राउंड में गुंथर का सामना करना होगा।
WWE सुपरस्टार शेना बैज़लर की 792 दिनों की हार की स्ट्रीक का हुआ अंत
शेना बैज़लर ने भी मैकॉन में हुए लाइव इवेंट में बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया। वो Queen of the Ring टूर्नामेंट के पहले राउंड में मैक्सिन डुप्री के खिलाफ मैच का हिस्सा बनी थीं। इस मुकाबले में शेना ने जीत दर्ज की। इसी के साथ उनकी 12 मार्च 2022 के बाद लाइव इवेंट में पहली जीत आई। उनकी 792 दिनों की हार की स्ट्रीक का अंत हो गया। शेना बैज़लर जरूर अब इस जीत द्वारा मोमेंटम हासिल करते हुए आने वाले लाइव इवेंट्स में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करते हुए नज़र आ सकती हैं। WWE Queen of the Ring के अगले राउंड में उनका सामना इयो स्काई से होने वाला है।